Lost.dir folder kya hota hai aur iska kya istemal hai
Lost.dir folder क्या होता है, इसका इस्तेमाल क्या है और इसको delete करने से क्या होगा जानिए सब कुछ
Lost.dir folder kya hota hai aur iska kya istemal hai
Introduction
दोस्तों अगर आप भी android phone का इस्तेमाल करते हैं तो आपने कभी न कभी अपने memory card या यूं कहें तो sd card में Lost.directory यानी Lost.dir folder को ज़रूर देखा होगा। और आपके मन में भी यह सवाल कभी ना कभी आया होगा कि Lost.dir folder kya hota hai aur iska kya istemal hai , how to remove LOST.DIR virus from USB ऐसे सवाल आपके भी मन में आये होंगे।
तो आज हम आपको इसके यानी Lost.dir folder के बारे में बताएंगे कि यह क्या है, इसका इस्तेमाल क्या है और अगर हम इसको delete करते हैं तो क्या होगा? तो जानने के लिए बने रहिये हमारे साथ।
Lost.dir folder kya hota hai
दोस्तों lost.dir folder आपको हर android phone में देखने को मिल जाएगा। आपको यह File manager में sd card के अंदर मिलेगा।
यह दोस्तों एक ऐसा फोल्डर होता हैबजो कि half transfer यानी unfinished transfer या कहें तो आप कोई file copy कर रहे हैं और अचानक से किसी कारण से Copy cancel या आपका फ़ोन बंद हो जाता है तो ईसमें वो half transfer data या file रह जाता है। इसीको lost.dir folder कहते हैं।
Lost.dir folder istemal kya hai
जैसा कि हमने आपको अभी ऊपर बताया⬆️⬆️, यह आधे अधूरे data या file को save करता है। तो चलिए Lost.dir folder kya hota hai aur iska kya istemal hai इसको बिस्तार में एक उदाहरण की मदद सर समझते हैं।
उदाहरण ; -
मानलीजिए की आप अपने phone memory से या किसी भी memory से या computer से file या data को transfer या copy कर रहे हैं। और तभी copy के दौरान ही आपका फ़ोन किसी कारण से बंद हो जाता है या copy cancel हो जाता है।
जिसे की ; - फ़ोन का स्विच ऑफ हो जाना, call आने पर cancel हो जाना, या किसी कारण से संपर्क टूट जाना। तो ऐसे में वो जो data या file है जो कि आधा ट्रांसफर हुआ था वो इस lost.dir folder में चल जाता है। तो चलिए इसके बारे में आगे और अच्छे से समझते हैं और कुछ नई चीजें भी सीखते हैं।
Lost.dir folder ke andar konsa data store hota hai
(I) Interruption while downloading
(II) Switch off phone during copy files
(III) Remove sd card during copy files
(I) जब आप इंटरनेट से किसी फ़ाइल या कोई भी चीज़ डाउनलोड कर रहे हैं और उसमें कोई interruption, error, network या किसी भी कारण से download cancel हो जाता है तो उस file का copy lost.dir folder में चल जाता है।
(II) तो इस फोल्डर का इस्तेमाल यह है कि जब आपका copy या transfer cancel होने के बाद आप फिरसे दोबारा ट्रांसफर करेंगे सिर्फ उस फ़ाइल या डेटा को जो कि आपने पहले किया था और वो cancel हो गया था, तो वो जितना परसेंट ट्रांसफर हुआ था ठीक उठने से ही वो continue होकर transfer होगा।
(III) तीसरा जो कारण है जब file copy हो रहा है इसी दौरान आप sd card को फ़ोन से निकल देते हैं तो वो file lost.dir folder में copy हो सकता है।
तो यही इस्तेमाल होता है lost.dir folder का और यह तभी काम करता है अपने sd card में किसी फ़ाइल को ट्रांसफर कर रहे होते हैं।
Lost.dir folder ko delete karne se kya hoga
Lost.dir folder kya hota hai aur iska kya istemal hai यह जानने के बाद जानते हैं कि lost.dir folder ko delete karne se kya hoga.
अगर आप इस फोल्डर को डिलीट करने चाहें तो आप कर सकते हैं इसमें आपका कोई भी data loss नही होगा। अगर आप इसको डिलीट कर भी देते हैं तो जब भी आप अपने फ़ोन को reboot या switch off करके on यह फोल्डर दोबारा से बन जायेगा।
जब आप इसको डिलीट करेंगे और फ़ोन को reboot करेंगे तो आपको इस तरह का notification दिखेगा।⬇️⬇️
यह आपका फ़ोन चेक करता है कि आपके फ़ोन में lost.dir folder है या नाही। अगर उसको यह फोल्डर आपके फ़ोन में नही मिलता तो यह दोबारा से इस फोल्डर को बना देता है।
Conclusion
तो दोस्तों यहां पर हमने आपको बताया है की Lost.dir folder kya hota hai aur iska kya istemal hai और Lost.dir folder ko delete karne se kya hoga. हम आसा करते हैं कि आप इसके बारे में समझ गए होंगे अगर पसंद आया तो इसको ज़रूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें धनन्यबाद।
0 Comments: