Google task mate referral code TM-5627.. | Google task mate app 2021
Google task mate referral
Google task mate referral | Google task mate app
दोस्तों Google task mate के बारे में तो आपने सुना ही होगा और अगर आपको इसके बारे में पता है तो आप भी इसका referral code पाना चाहते होंगे। तो आज हम इसी Google task mate referral code और Google task mate app के बारे में बात करें।
और इसके बारे में आपको सब कुछ बताएंगे, की यह क्या है? इसे कैसे join करते हैं? इससे पैसे कैसे कमाए? आदि चीजों के बारे में हम आपको बताएंगे।
Google task mate क्या है? | What is task mate?
Google task mate app Google के द्वारा बनाया गया एक Task management app है। जिसमें आपको कुछ छोटे छोटे task दिए जाते हैं और आपको उन्हें पूरा करना होता है। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको इसके बारे में कुछ पैसे मिलते हैं।
Google task mate से मिलने वाले पैसे डॉलर में आते हैं और आप उन पैसों को UPI के ज़रिए अपने बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
Google task mate join कैसे करें?
Google task mate join करने के लिए आपको Google task mate app invitation code की ज़रूरत कडेगी। और यह आपको तभी मिलेगा जब कोई ब्यक्ति आपको refer करेगा।
- सबसे पहले उस लिंक पर क्लिक करें जो आपके पास किसी कब द्वारा भेज गया है
- फिर Google task mate download करें
- फिर आपके पास जो रेफरल कोड आया था उसे वहां पर डालें और अपना एकाउंट बनाएं।
Google task mate से पैसे कैसे कमाएं | How to earn money on task mate
Google taskmate एक टास्क मैनेजमेंट एप्प होने के कारण इसमें आपको कुछ छोटे छोटे टास्क दिए जाएंगे, जिन्हें आपको पूरा करना है और आपको इसके बदले में पैसे मिलेंगे। और इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको आपके पसंद के हिसाब से ही टास्क दिए जाएंगे।
Google teammate पर कौन से task पूरा करना होता है?
Google task mate पर आसान और छोटे छोटे टास्क होते हैं जैसे ;-
- Google map पर किसी location का नाम रजिस्टर करना, जो कि उसमें नही है
- आस पास के किसी दुकान का फोटो लेकर Google map पर डालना
- किसी sentence को अपनी भासा में बोलना
- कोई सब्द बोलना आदि चीजें।
Google task mate referral code
आप google पर सर्च करेंगे Google task mate referral code,Invitation code आदि। तो आपको बहुत सारे ऐसे कोड (gm78228, gh8j2j99, 828ij) मिलेंगे, जो कि किसी काम के नही होते और आपको बेवकूफ बनाये जाते हैं।
Google task mate का ओरिजिनल referral code आपको तभी मिलेगा जब Task mate पूरी तरह से लांच किया जाएगा। अभी यह beta version में है और इसपर अभी भी काम चल रहा है।
Google task mate application details 2021
Company
Name |
Google |
App Name |
Google
Taskmate |
Developer |
Google LLC |
Task mate के
फायदे |
आप task
mate से छोटा मोटा काम करके पैसे कमा सकते हैं |
Google task mate apk
अगर आप भी google पर google task mate apk सर्च करते हैं और डाउनलोड करने की कोशिस करते हैं तो ऐसा करना बंद कर इससे आपका ही नुकसान होगा। कोई भी थर्ड पार्टी वेबसाइट या किसी के पास भी इस एप्प का ऑफिसियल वर्शन या इसका referral code नही है।
यह आपको तभी मिलेगा जब google इसे public release करेगा, तो अभी आप इसका इंतेज़ार ही कर सकते हैं।
निष्कर्ष
यहां पर हमने आपको Google task mate से जुड़ी जानकारी दी है जैसे ;- Google task mate referral code,इसे कैसे join करते हैं और Google task mate app से पैसे कैसे कमाते हैं आदि चीजों के बारे में । हम आसा करते हैं कि आपको यह पसंद आया होगा धन्न्यबाद।
0 Comments: