Asus rog phone 4 launch kyu nahi hua | Asus rog phone 4 leaks
Why Asus rog phone 4 not launched | Asus rog phone 4 launch na hone ka karan
Asus rog phone 4 | Asus rog phone 4 leaks
आज हम Asus के Asus rog phone 4 के बारे में बात करेंगे कि Asus rog phone 4 launch kyu nahi hua और Asus rog phone 3 के बाद सीधा Asus rog phone 5 launch क्यों किया गया। तो जानने के लिए बने रहिये हमारे साथ अंत तक।
Kya Asus rog phone 4 launch hoga
पहले Asus rog phone 4 की बहुत सारी लीक्स हो रही थीं, लेकिन अब यह कन्फर्म हो चुका है कि आसुस रोग फ़ोन 4 नही आएगा, और सीधा Asus rog phone 3 से Asus rog phone 5 आएगा।
और आप google पर सर्च करेंगे कि Asus rog phone 4 price in india या Asus rog phone 4 launch date in india तो आपको बहुत सारे आर्टिकल मिल जाएंगे, जिनमें Asus rog 4 price यानी इस के दाम और Asus rog phone 4 specs के बारे में भी आपको जानकारी मिलजायेगी, जो कि बिल्कुल झूट है।
Asus rog phone 4 launch kyu nahi hua
Asus rog phone 4 release ना होने के 3 कारण हैं, जो कि हमने नीचे बताया है।
- सबसे बड़ा कारण है '4' नंबर को चीन में असुभ माना जाता है। तो यह था पहला कारण Asus rog phone 4 नही आने का।
Note : नंबर 4 ही नही बल्कि नंबर 9 को बीजो कई देशों में असुभ माना जाता है। और बहुत सारी कंपनियां अपने smartphones के series में 8 से सीधा 10 कर देते हैं। क्या आपको यह पता था? नीचे कमेंट में बताएं।
- दूसरा कारण यह हो सकता है कि फ़ोन को ज़्यादा advanced दिखाना। मतलब आपने भी कभी यह अनुमान किया होगा कि धारावाही (serial) नंबरों में जो फ़ोन आते हैं, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो सोचते हैं कि इसमें पहले वाले से 2 या 3 कुछ नए फीचर दिए गए होंगे और लोग आकर्षित नही होते। और आपने भी कभी ना कभी यह ज़रूर सोचा होगा।
- और तीसरा कारण भी इससे मिलता जुलता ही है कि ; - rog phone 3 गेमिंग के लिए beast है और उसमें हर वो चीज़ दी गयी है, जो कि एक gamer को चाहिए। तो Asus company अगर इसका 4 part यानी rog phone 4 लाती है तो लोग लोग सोचेंगे कि इसमें ज़्यादा कुछ नया नही होगा और लोग नही खरीदेंगे।
अगर इसकी जगह Asus rog phone 5 कर देगी कंपनी तो लोग ज़्यादा सोचेंगे कि इसमें और बहुत कुछ नया मिल सकता है और लोग उसे खरीदना पसनद करेंगे। तो यह थे वो तीन कारण।
Aapko bhi Asus rog phone 5 free mein mil sakta hai
Asus india youtube channel पर carryminati ने एक वीडियो में एक चुनोती रक्खी है कि अगर आप मैसे कोई भी चुनोती पूरा कर पाता है तो उसे Asus rog phone 5 मुफ्त में दिया जाएगा
और वो चुनोती है ; -
- Pubg में किसी भी fps में 10 किल्स करें, ध्यान रक्खें कीव10 से कम या 10 से ज़्यादा नही होना चाहिए।
- 3 Assist करें।
- और #Asusindia लगाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करें।
फिर एक भाग्यशाली बिजेता (lucky winner) को asus rog phone 5 दिया जाएगा।
Asus rog phone 5 launch date
10 मार्च 2021को Asus rog phone 5 launch किया जाएगा। और यह बात Asus india यूट्यूब चैनल पर खुद अजेय नागर यानी carryminati ने कहा है।
FAQ
Will there be Asus rog phone 4?
उत्तर - नही, इसकी जग rog 5 आएगा।
Why asus phones are not available in india?
उत्तर - Asus phones भारत में उपलब्ध है।
Is Asus rog phone available in india?
उत्तर - हां है।
Will rog phone get android 10?
उत्तर - नही।
Where can I get Asus rog phone 2?
उत्तर - आपको यह e-commerce वेबसाइट्स पर और दुकानों में भी मिल जाएगा।
What is rog phone?
उत्तर - Rog Asus कंपनी का एक फ़ोन सीरीज है और इस सीरीज के 3 फ़ोन आ चुके हैं। और 2021 मार्च 10 को इसका चौथा फ़ोन भी आने वाला है।
Conclusion
दोस्तों यहां पर हमने Asus rog phone 4 के बारे में बताया है कि Asus rog phone 4 launch kyu nahi hua और Asus rog phone leaks के बारे में भी बताया है। हम आसा करते हैं कि आपको यह खबर पसंद आई होगी धनन्यबाद।
0 Comments: