Online scam,Amazon bumper sale offer 2021 Reality [गंदे झूठ]
Fake limited time selling offers reality
Online Scam,Amazon bumper sale offer 2021 reality
आज हम आपको Amazon bumper sale offer 2021 और ऐसे ही कई Amazon, Flipkart और भी ऐसे E-commerce websites के नाम पर चलने वाले झूठे ऑफर्स की सच्चाई के बारे में हम आपको बताएंगे।
क्योंकि आपने भी यह देख होगा कि आपका कोई दोस्त आपको एक लिंक भेजता है और बोलता है कि आप उसमें अपना नाम और पता डाल दो और आपको iPhone मिलजायेगा,Samsung का लेटेस्ट फ़ोन मिलजायेगा आदि।
तो यह सब क्या हैं? और क्या आपको फ़ोन सच में मिलता है? ऐसा लोग क्यों करते हैं आज हम इसके बारे में बात करेंगे।
Amazon bumper sale offer 2021 reality
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया, Amazon जैसे कंपनियों के नाम पर जो Time limited offers चलते हैं,जैसे ;- आप इतने समय के अंदर अगर रजिस्टर करते हैं और फ़ोन आर्डर करते हैं तो आपको फ़ोन मुफ्त में या कम पैसे में मिलेगा। यो चलिए जानते हैं ऐसा कौन करता है।
कौन करता है Amazon bumper offer sale?
तो अमेज़न,फ्लिपकार्ट के नाम पर जो फेक ऑफर्स चलाते हैं, लोग जिनके शिकार होते हैं,लोग अपनी जिसमें निजी जानकारी दे देते हैं यह सपच कर की उन्हें कुछ मिलजायेगा,कोई फ़ोन या फ्रिज या कुछ भी।
- तो यह गंदे काम करने वाले लोग कौन हैं?
- यह लोग हैं मार्केटर्स जो Digital marketing करते हैं
- जो लोग आपको लोन देते हैं
- क्रेडिट कार्ड देते हैं
- जो Real e-state agents हैं
- या यह उन लोगों के लिए काम मार रहे होते हैं।
Amazon bumper offer scam क्यों किया जाता है?
ऐसे Scam जो किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के नाम पर जो थर्ड पार्टी यक तीसरा ब्यक्ति करता है, ऐसा करने के दो मुक्ष्य कारण हैं।
(I)डिजिटल मार्केटिंग करना ( एड्स के ज़रिए)
(II)ट्रैफिक (visitors)
(I) पहला कारण है आपकी निजी जानकारी लेने जैसे आपका फ़ोन नंबर,ई-मेल आईडी आदि। क्योंकि यह आपको बिभिन्न प्रकार के विज्ञापन दिखाना चाहते हैं जिससे आप उनके समान खरीदें और उनका मुनाफा हो।
(II) दूसरा जो सबसे बड़ा कारण है और ज़्यादातर यही कारण देखने को मिलता है, यह वो लोग करते हैं जो अपने Website पर ट्रैफिक यानी Visitors बढ़ाना चाहते हैं। यह लोग यह चाहते हैं कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग फ़ोन मिलने के चक्कर में इनके वेबसाइट्स पर विजिट करें और इन्हें ज़्यादा से ज़्यादा मुनाफा हो।
और खास कर यह लोग त्योहार के वक़्त ऐसा करते हैं जैसे Amazon diwali bumper offer आगया ऐसे दिखाकर,तो इनसे बचें।
Online scam होने से कैसे बचें?
किसी भी प्रकार के Online scam से बचना बहुत आसान है। इसके लिए कुछ आसान तरीके हैं जानिए आगे पढ़कर।
1. अगर आपको आपका कोई दोस्त लिंक भेजता है या आपको कहीं पर मिलता है तो देखें कि उसमें http है या https है। अगर http है तो समझ जाएं कि वो नकली है और उसपर क्लिक ना करें, इससे आपकी निजी जानकारी लीक हो सकती है।
2. दूसरा तरीका यह है कि आपको अगर किसी e-commerce website के नाम से लिंक या मेसेज आता है तो जैसे Amazon,flipkart आदि,तो पहले उसपर करने के बजाए आप Google पर जाकर उसका Official website सर्च करें।
और देखें कि उसके ऑफिसियल वेबसाइट पर ऐसा कोई आफर चल रहा है यह नही। अगर आपको ऐसा कुछ नही दिखता तो समझ जायेगा कि वो scam है।
3. तीसरा तरीका यह है कि आप देखें कि आपको जो लिंक या मेसेज आया है उस वेबसाइट का Domain name कौनसा है। क्योंकि जो Scammers होते हैं वो छोटे मोटे domains का इस्तेमाल करते हैं। जैसे ;- .xyz,.Etc जैसी चीजें।
जो असली official website होगी वो .Co.in,.com,.In या आपने देश के हिसाब से अपना एक Top level domain रखेगी। अगर आपने इन तीनो तरीकों को सिख लिया तो आपके साथ कभी भी कोई scam नही कर पायेगा।
क्या सचमें fake offer से कुछ मिलता है?
जी नही दोस्तों इससे आपको कुछ भी नही मिलता, बस आपको ऐसे वेबसाइट्स पर कुछ टाइम लिमिट देखने को मिलती है जिससे आप उसमें अपने डिटेल डाल देते हैं, लेकिन आपको कुछ भी नही मिलता। और टाइम भी एक बार खत्म होने पर दोबारा चलने लगता है और यह निरंतर चलता रहता है।
निष्कर्ष
तो यहां पर दोस्तों हमने आपको Amazon bumper sale offer 2021 reality व ऐसे Scam के बारे में बताया है, क्योंकि हर साल बहुत सारे लोग इन चीजों का शिकार हो रहे हैं। हमने यहां पर बताया है कि यह scam कौन करता है, क्यों करता है और क्या आपको सच में कुछ मिलता या नही।
हम आसा करते हैं कि आपको यह पसंद आया होगा,अगर पसंद आया तो इसे ज़रूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी ऐसे scam के बारे में पता चल पाए धन्न्यबाद।
0 Comments: