Honor 9n ka lock kaise tode
Honor 9n pattern unlock umt, honour mobile ka lock kaise tode
Honor 9n ka lock kaise tode
Introduction
दोस्तों अगर आप भी इस्तेमाल करते हैं honor 9n और आपका फ़ोन लॉक होगया है या आपने लॉक क्या है और आप उसका password या pattern भूल गए हैं और आपका fingerprint और face unlock भी काम नही कर रहा है। तो इसके लिए हम आज लेकर आये हैं एक तरीका जिससे कि आप अपने honor 9n का लॉक तोड़ सकें। तो Honor 9n ka lock kaise tode यह जानने के लिए बने रहिये हमारे साथ।
अगर आपने हमारे बताये हुए तरीके का इस्तेमाल किया तो आपका phone unlock हो जाएगा तो चलिए सुरु कसरते हैं बिना कोई देरी किये।
Important rules before break lock | lock तोड़ने से पहले कुछ ज़रूरी बातें
(I) सबसे पहली बात यह है कि जब आप लॉक तोड़ेंगे तो आपका फ़ोन format यानी उसका data factory reset हो जाएगा। और आपका phone एक दम नया हो जाएगा।
(II) Lock तोड़ते वक़्त हमारे इन बातों यानी हमारी तरीके का step by step फॉलो करें वरना कुछ परेशानी भी आ सकती है।
(III) Lock तोड़ने से पहले अपने sim cards और sd card को निकाल लें क्यों कि अगर आप नही निकलते हैं तो आपके सारे contacts और data डिलीट हो जाएंगे।
Honor 9n ka lock kaise tode
Honor 9n ka lock todne ka tarika इस्तेमाल करने के 6 steps हैं आप उनको follow करें।
Step - 1
सबसे पहले अपने phone को power off करें
Step -2
उसके बाद अपने power button और volume up button को एक साथ दबाएं और ऐसे ही दबाके रखें कुछ समय तक। लैगभग 7 से 12 seconds तक।
Step - 3
उसके बाद power button को छोड़ दें और सिर्फ volume up button को दबाके रक्खें। और आपका फ़ोन power on यानिकि switch on होने लगेगा और ऐसा चलता रहेगा लगभग 20 से 30 seconds तक।
ध्यान रक्खें की जब तक आपका phone power on नही हो जाता तब तक उसके volume up button को दबाके रखना है।
Step - 4
इसके बाद स्क्रीन पर एक interface show हो जाएगा और उसमें आपको 3 options देखने को मिलेंगे।
(I) Reboot system now
(II) Wipe data/factory reset
(III) Wipe cache partition
यह सभी आपको देखने को मिलेंगे स्क्रीन पर और आपको उनमें से जो दूसरा वाला है यानिकि Wide data/factory reset पर क्लिक करना है।
Step - 5
जैसे ही आप Wipe data/factory reset पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक और interface खुलेगा और उसमें आपको confirmation पूछेगा।
और उसमें 2 options होंगे वो हैं ; -
(I) No
(II) Wipe data/factory reset
तो आपको वहां पर दूसरे वाले यानी फिर से wipe data/factory reset पर क्लिक करके confirm कर देना है।
Step - 6
उसके बाद एक और नया interface खुलेगा और उसमें verification required लिखा होगा। और उसमेम आपको 2 options मिलेंगे।
(I) No
(II) Wipe data/factory reset
आपको फिर से wipe data/factory reset पर क्लिक करना है। इतना करने के बाद आपका phone reset होने लगेगा और उसमें एक loading लेगा 100% तक का।
और उसमें लगभग 5 मिनट तक का समय लग सकता है। जब यह प्रोसेस पूरा हो जाएगा तब आपका phone reset हो चुका होगा और एक दम पहले जैसा नया हो जाएगा।
Bonus fact
Honor 9n ka lock kaise tode इसके अलावा याद रखें कि जो कोई भी phone चाहे किसी भी कंपनी का ही क्यों ना हो अगर आप उसका password या किसी भी प्रकार का lock है वो भूल जाते हैं तो उसका lock तोड़ने के लिए आपको उस phone को factory reset करना ही पड़ेगा। उसके बिना आप उसका lock नही तोड़ सकते।
Conclusion
तो दोस्तों यहां पर हमने आपको Honor 9n ka lock kaise tode इसके बारे में पूरे बिस्तार में समझाया है और आप इस तरीके का इस्तेमाल अगर सही दे करेंगे तो आप भी अपने phone का lock आसानी से तोड़ पाएंगे। हम आसा करते हैं कि आप समझ गए होंगे अगर पसंद आया तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ। इसमो ज़रूर शेयर करें ताकि वो भी यह जान सकें।
0 Comments: