Imsi number tracking in hindi 2021 | Imsi kya hai जानिए सब कुछ
Imsi number kya hota hai
Imsi number tracking in hindi 2021 | Imsi kya hai
Imsi number tracking in hindi 2021 , Imsi number kya hai और इस्सर जुड़े बहुत सारे सवालों के जवाब जानने के लिए बने रहिये हमारे साथ, क्योंकि आज हम इज़के बारे में पूरे बिस्तार में बात करेंगे, तो चलियर सुरु करते हैं।
Imsi number tracking in hindi
Imsi number tracking यानी आपके सिम नंबर को ट्रैक करना, जो कि सभी सिम कंपनियां करती हैं। यह एक 14 से 15 डिजिट का एक कोड होता है जो आपके सिम में होता है और आप उसे सिम का एक पहचान भी कह सकते हैं।
आप जो सिम कार्ड अपने फ़ोन में चला रहे हैं उसका भी Imsi code है और वो भी उस सिम कंपनी द्वारा ट्रैक किया जा रहा है। इसे ही Imsi number tracking कहते हैं।
What is imsi number | Imsi number kya hai
Imsi full form है International mobile subscriber identity. Imsi number एक ऐसा संख्या होता है जो सेलुलर नेटवर्क का इस्तेमाल करने वाले हर एक ब्यक्ति व उसके मोबाइल के सिम कार्ड को एक बिसिस्ट पहचान देता है। आप इसे एक बिसिस्ट पहचान होता है भी कह सकते हैं।
इसे 64 बिट फील्ड के रूप में स्टोर व संग्रहत किया जाता है और इसे मोबाइल के द्वारा नेटवर्क पर भेजते हैं। Imsi kya hai अब आप समझ गए होंगे।
What is imsi number used for
Imsi number का का इस्तेमाल Home location register (HLR) यानी घर का स्थान रजिस्टर मोबाइल फ़ोन के अनन्य बिबरणो (details) को पाने के हेतु या फिर स्थान के रजिस्टर में भी स्थानीय रूप से कॉपी करने के लिये भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।
Imsi को रेडियो इंटरफ़ेस पर ग्राहकों को पहचान ने और नज़र रखने से रोकने के लिए सैयद ही इसका इस्तेमाल किया जाता होगा, क्योंकि बदले इससे ज़्यादा बेहतरीन और उन्नत Tmsi को भेज जाता है।
How to find imsi number
सच बात तो यह है कि आपके फ़ोन में imsi number नही होता, इसमें सिर्फ IMEI हित है, आपके मोबाइल फ़ोन से संबंध imsi बास्तब में उस सिम पर होता है जिसे आप अपने फ़ोन पर इस्तेमाल कर रहे हैं। और अक्सर इसका मूल्य कार्ड पर ही लिखा होता है।
What is imsi number of sim
हमने यह बात आपको पहले भी बताया है की, Imsi 14 से 15 डिजिट का एक संख्या होता है, और उस सिम का उपयोग करने वाले ब्यक्ति का पहचान करता है। अब आपको Imsi of sim के बारे में पता चल गया होगा।
How to find mobile number using imsi number
आप इसे COM port से जुड़े AT command set के ज़रियर पा सेक्टर हैं, बस आपको नीचे दिए गए तरीके का पालन करना है ; -
- फ़ोन को data cable से pc के साथ COM port दे कनेक्ट करें
- ओहिर किसी भी terminal (जैसर hyperterm हो गया) को चालू कतें और फ़ोन जिस पोर्ट से जुड़ा है उस पोर्ट को चुनें।
- इसके बाद AT + CIMI command में टाइप करें।
फिर आपको आपका जवाब दिख जयरग। तो दोस्तों यह था Imsi to phone number निकलने का तरीका।
FAQ
What can I do with imsi number?
उत्तर - आप imsi number का इस्तेमाल नही कर सकते, सिर्फ आपकी सिम कंपनी ही इसका इस्तेमाल कर सकती है वो भी आपको व आपके सिम को ट्रैक करने के लिये।
How to find my mobile imsi?
उत्तर - सबसे पहली बात तो यह है की मोबाइल का imsi number नही होता, सिर्फ सिम जा होता है, जिसके बारे में हमने ऊपर बताया है।
Conclusion
यहां पर हमने Imsi number tracking in hindi और imsi number kya hota hai और भी इससे जुड़े कुछ सवालों के जवाब दिए हैं। हम आसा कार्टर हैज की आपको यह पसंद आया होगा धनन्यबाद
0 Comments: