Sandes app features with end to end encryption in hindi
Sandes app with end to end encryption जानिए हिंदी में
Sandes app features in hindi
भारत सरकार की तरफ से आगया है भारतीय व्हाट्सएप्प यानी desi whatsapp, उस का नाम है Sandes और आज हम इसी Sandes app features के बारे में ही बात करेंगे और sandes app में account कैसे बनाएं यह भी।
तो जानने के लिए और भी ऐसे सवालों के जवाब, बने रहिये हमारे साथ अंत तक।
Sandes app kya hai | What is sandes app in hindi
Sandes aap भारत सरकार के द्वारा बनाया गया एक Messaging app है जिसमें आप whatsapp की तरह sandes भेज सकते हैं।
Sandesh app को लोगों की privacy का रक्षण करने के लिए बनाया गया है। इन दिनों व्हाट्सएप्प की नई पलिसी आने के कारण बहुत सारे लोगों के personal information लीक हो रहे हैं। तो उसका हल निकाल ने के लिए sandes app को बनाया गया।
Sandes aap features in hindi | Sandes app ke features kya hain?
संदेश ऐप में व्हाट्सएप्प की ही तरह बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं जैसे ; -
- End to end encryption
- Group
- Add contacts
- Backup
- Notification mute
- Captions
- Sandes web
- Chat bot
- Share media files
- Tags with chat
- Edit text
- Video call | Audio call
Sandes app features explain in hindi
End to end encryption
Sandes app में whatsapp की ही तरह end to end encryption मिलता है, जिससे आप सुरक्षित रूप से बात कर पाएंगे।
Group
Sandes app में whatsapp की तरह आप समूह(group) भी बना सकते हैं। लेकिन अभी इसकी खबर नही है कि आप कितने लोगों को एक समूह में जोड़ सकते हैं।
Add contacts
आप sandes app में अपने दोस्तों के फ़ोन नंबर भी ऐड कर सेक्टर हैं ठीक व्हाट्सएप्प की तरह।
Backup
Sandes app में whatsapp की तरह आप backup भी ले सकते हैं। जो कि एक बहुत अच्छी चीज़ है।
Mute notification
आप sandes app में notification mute भी कर सकते हैं। छह तब काम आता है जब आप कोई जरूरी काम कर रहे हैं और ना चाहते हुए भी मेसेज आ रहर हैं और आप का ध्यान भटक रहा है।
Captions
Sandes app आपको व्हाट्सएप्प के जैसे captions भी लगाने की सुविधा देता है।
आप इसे ऊपर☝️तस्बीर में देख सकते हैं।
Sandes web
जैसे whatsapp में आप whatsapp web का इस्तेमाल करते हैं, वैसे ही आप sandes में sandes web को भी चल सकते हैं।
Chat bot
Sandes app में chat bot भी दिया गया है जो कि व्हाट्सएप्प में नही दिया गया।
अगर आपको कभी कोई असुविधा होती है तो आप chat bot से बात कर सकते हैं।
Share media files
आप sandes app में media files share भी कर सकते हैं। जैसे कि ; -
- फ़ोटो
- वीडियो
- डॉक्यूमेंट
- गाना
यह सभी जो आप व्हाट्सएप्प में भेजते हैं वो सब, सिर्फ live location को छोड़ कर।
Tags with chat
Sandes app में आप जब किसी को संदेश भेजते हैं तो आप अपने संदेश के साथ tags भी लगाकर भेज सकते हैं, जैसे ; -
- Confidential
- Priority
- Auto delete
अभी इसमें सिर्फ तीन ही टैग दिए गए हैं, हो सकता है कि भविष्य में यह ज़्यादा भी दिया जाए।
Edit text
जब आप संदेस अप्प में संदेस(messege) भरजते हैं, तब आप चाहें तो अपने लिखे हुए संदेस को Bold, italic, underline और colour change भी कर सकते हैं।
Video call | Audio call
Sandes app में video call/audio call की सुविधा भी मिलती है और वो भी बहुत अच्छी क्वालिटी के साथ।
Sandes app me account kaise banaye?
- सबसे पहले sandes app को ओपन करें
- फिर ok पर क्लिक करें
- फिर उसको पेरमिशन्स Allow करके दें
- फिर mobile पर क्लिक करें और अपना नंबर डाले और next करें
- इसके बाद अपना phone number डालें
- फिर otp डालें और next करें
- इसके बाद अपना नाम डालें
- फिर अपना Gender चुने
- फिर अपनी तस्बीर लगाएं
- फिर location allow पर क्लिक करें
- इतना करने के बाद आपका sandes account बन जायेगा और आप sandes app चला पाएंगे।
Sandes app kis desh ka hai? | Sandes app of which country?
Sandes app भारत (india) का है और इसे बनाया है भारतीय सरकार ने। तो अगर आप Sandes app download करना चाहते हैं तो आपको Sandes app govt of India की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और आप कर पाएंगे।
Sandes app for iOS
संदेश ऐप डाउनलोड लड़ने के लोए ios में app store पर मिलजायेगा।
Sandes app for Android
एंड्राइड फ़ोन में संदेस ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको भारतीय सरकार की वेबसाइट पर जाना होगा। क्योंकि अभी यह google play store पर नही है।
Sandes app use kaise kare? | How to use sandes app in hindi?
Sandes app use करने के लिए बहुत ही आसान है, जैसे आप व्हाट्सएप्प को इस्तेमाल करते हैं ठीक वैसे ही।
- अगर आप chat करना चाहते हैं तो नीचे बाहिनी ओर "chat" लिखा होगा उसपर जाएं और आप किसी से भी बात कर पाएंगे।
- अगर group बनाना है तप नीचे आपको "group" मिलेगा उसपर जाएं और एक समूह(group) बनाये, बस आपको उसका नाम डालना है।
- Contacts add करने के लिए नीचे "contacts" पर क्लिक करें और किसी भी ब्यक्ति का फ़ोन नंबर डालें हो जाएगा।
- अगर अपना profile photo बदलना चाहते हैं तो नीचे दाहिनी ओर "Settings" पर जाएं। फिर अपने फोटो को छुए और बदल दें।
Gims app kya hai in hindi | Gims app
Gims app खुद sandes app ही है, इसे बहुत सारे लोग Gims सोचने का कारण है, जब कोई android phone पर sandes app install करता है तब android phone मविन यह Sandes की जगह "Gims" नाम में दिखाई देता है।
लेकिन अगर आप sandes app को ios में इनस्टॉल करते हैं तो आपको यह "Sandes" ही दिखेगा।
Sandes app vs whatsapp | कौन सा अच्छा है Sandes ya whatsapp?
अगर फीचर्स के तरफ से देखें तो दोनों में ही लगभग समांतर है, बस कुछ ही ऐसे फीचर हैं जो कि इन दोनों में यानी एक दूसरे में नही दिए गए हैं।
दोनो में end to end encryption भी है जो कि दोनों में ही एक समान सुरक्षा है।
अगर बात करें कौन सा आपको इस्तेमाल करना चाहिए तो आपको अभी के समय में whatsapp का ही इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि अभी sandes app में कुछ काम भी चल रहा है और अभी भी कुछ updates देने बाकी हैं।
और भबिष्य में sandes अगर नए फीचर्स लाता है जो कि व्हाट्सएप्प से बेहतर हैं तो आप sandes का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहें तो अभी भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपकी मर्जी है।
Conclusion
तो दोस्तों यहां पर हमने आपको बता दिया है Sandes app features के और इसे कैसे इस्तेमाल करें, कैसे डाउनलोड करें, यह किस देश का है, ऐसी चीजों के बारे बताया है। हम आसा करते हैं कि आपको यह पसंद आया होगा धनन्यबाद।
0 Comments: