Whatsapp instagram down today reason in hindi 2021
Whatsapp instagram down reason
Whatsapp instagram down today reason in hindi
सुक्रबार 19 मार्च 2021 को Instagram down हो गया था, और साथ ही whatsapp भी और लोग भी google पर Instagram down today ऐसा लिख के सर्च कर रहे हैं। तो आज हम आपको बताएंगे कि ऐसा क्यों हुआ था और क्या हुआ था।
Instagram down today in hindi | Whatsapp down today
जैसा कि हमने ऊपर बताया, 19 मार्च 2021 सुक्रबार को रात के करीब 11 बजे से लेकर 11:45 तक व्हाट्सएप्प और instagram down हो गौए थे। बहुत सारे Whatsapp users और Instagram users को मैसेज भेजने में और पोस्ट डालने में परेशानी हो रही थी।
तो इस बातके लिए बहुत सारे व्हाट्सएप्प यूज़र्स ने व्हाट्सएप्प को यह रिपोर्ट भी किया, ट्विटर पर पोस्ट भी किया और कई लोग तो Whatsapp instagram down meme भी बनाने लगे और सोशल मीडिया पर डालने लगे।
फिर व्हाट्सएप्प ने ट्विटर पर पोस्ट किया और उसमें लिखा था कि, आपके धैर्य रखने के लिए धनन्यबाद, करीब 45 मिनट के इस रुकावट के बाद हम फिर से आ गए हैं। और अब आपको कोई परेशानी नही होगी।
लेकिन ऐसा क्यों हुआ था इसके बारे में व्हाट्सएप्प ने कुछ भी नही कहा, लेकिन ऐसा किसीलिये होता है हम आगे इसके बारे में बात करेंगे।
इसके बाद इंस्टाग्राम ने भी ट्विटर पर पोस्ट किया और कहा, कुछ लोगों को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर और पोस्ट देखने में या डालने में परेशानी जो रही थी, लेकिन अब हमने उसे ठीक कर दिया है और बिल्कुल पहले जैसा हम लौट आये हैं।
Whatsapp instagram down today reason in hindi
Whatsapp instagram down होना, ऐसी चीजें तभी आती हैं जब इनका server down हो गया हो, अगर server down हो जाये यो तभी ऐसा होता है। और server भी तभी down होता है जब बहुत ही ज़्यादा लोग व्हाट्सएप्प या इंस्टाग्राम या और कोई भी चीज़ जब एक साथ इस्तेमाल कर रहे होते हैं तब उनका सर्वर इतने लोगों को संभाल नही पाता और सर्वर डाउन हो जाता है।
हर किसी सर्वर की एक लिमिट होती है कि वो कितने लोगों को एक साथ संभाल सकती है, अगर उस लिमिट से ज़्यादा लोग उसका इस्तेमाल करने लगें तो वो सर्वर डाउन हो जाता है।
तो इसका इलाज एक ही है कि वो जो कंपनी है जिसका सर्वर डाउन हुआ है वो नए सर्वर्स लगाए, ताकि बिना किसी परेशानी के उनके कस्टमर्स सुबिधा प्राप्त करते रहें। तो यह था whatsapp instagram down होने का कारण।
निष्कर्ष
तो यह था Whatsapp instagram down today reason व इसका कारण, हम आसा करते हैं कि आपको अब सब कुछ समझ में आ गया होगा कि व्हाट्सएप्प और इंस्टाग्राम डाउन क्यों हुआ था।
अगर आपको यह पसंद आया तो इसे ज़रूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी इस खबर के बारे में पता चल पाए धनन्यबाद।
0 Comments: