Incognito mode in safari in hindi 2021 जानिए सब कुछ
Incognito mode in safari
Incognito mode in safari in hindi 2021
Incognito mode kya hota hai और Incognito mode in safari ब्राउज़र में कैसे चलाएं और यह क्या करता है, कैसे काम करता है, इसके फायदे और नुकसान क्या हैं। ऐसे और भी बहुत सारी चीजों के बारे में आज हम बात करेंगे।
How to use Incognito mode in safari
Safari browser में incognito mode इस्तेमाल करने के लिए नीचे बताये गए तरीके का पालन करें।
- सवसे पहले safari browser को ओपन करें
- फिर नीचे right corner पे "Tab" पर क्लिक करें
- फिर नीचे left corner पे "private" पर क्लिक करें
- फिर नीचे बीच में '+'के icon पर क्लिक करें।
इतना करने से आपका incognito mode खुल जायेगा।
Incognito mode kya hota hai | What is incognito
Incognito mode एक ऐसा टूल होता है जो आपके डेटा को सिक्योर रखता है अलग अलग वेबसाइट्स से जहां पर आप visit कर रहे हैं। आप इसे private browsing mode भी कह सकते हैं और यह एक private mode पर ही काम करता है।
यहां पर हिमने incognito mode meaning in hindi में बता दिया है।
What does incognito mode do
आप जिन वेबसाइट्स पर विजिट कर रहे है उन सब वेबसाइट से आपके डेटा को सिक्योर करता है। और वो कौन कौन से डेटा हैं नीचे दिए गए हैं।
- यह आपकी Browsing history को छुपाए रखता है।
- यह cache data और cookies को बचाता है।
- आप इंटरनेट पर क्या देख रहे हैं उसको छुपाता है।
- आपका network कौन सा है और आपकी internet speed कितनी है यह सभी छुपाए रखता है।
लेकिन क्या incognito पूरी तरह से सुरक्षित है? जी बिल्कुल नही यह कुछ चीज़ें तो छिपा लेता है लेकिन कुछ चीजों को नही छिपा पाता जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे।
How to use incognito tab
अगर आप incognito mode chrome पर चलना चाहते हैं तो नीचे दिए गए तरीके का पालन करें। और आपका कोई दूसरा ब्राउज़र है तो '3 baars' या 'menu' या '3 dots' पर आपको मिल जाएगा।
- सबसे पहले google chrome को ओपन करें
- इसके बाद ऊपर right corner side पर "3dots" पर क्लिक करें
- फिर "New incognito tab" पर क्लिक करें।
इतना करने के बाद आप एक private browsing कर सकते हैं।
New incognito window
अगर आप एक साथ बहुत सारे incognito चलना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं उसके लिए नीचे दिए गयेबतारीक़े का पालन करें।
- पहले एक incognito tab खोलें
- फिर incognito mode में रहकर ही ठीक पहले की तरह यानी "3 dots" पर क्लिक करें और "new incognito tab" पर क्लिक करें
Note : यह तरीके chrome के लिए हैं।
इसी तरह से आप एक साथ बहुत सारे incognito mode चला सकते हैं in private browsing mode में।
Edge private mode
कई लोग microsoft edge का भी इस्तेमाल करते हैं तो उसमें कैसे private browsing करना है उसका तरीका नीचे दिया गया है।
- सबसे पहले अपने edge browser को खोलें
- फिर उसमें सबसे नीचे 1 लिख के एक tab होगा उसपर क्लिक करें
- फिर ऊपर बीच में "in private" पर क्लिक करें
इसके बाद आप microsoft edge पर private browsing कर सकते हैं।
Disadvantages of incognito mode
Incognito mode kya hota hai और कैसे काम करता है यह तो आपने जान लिया। तो चलिए अब जानते हैं कि Incognito mode ke nuksan kya hain.
- जैसा की incognito mode आपके history, network, internet connection speed आदि चीजों को तो छुपा लेता है।
- लेकिन यह आपके Ip address को नही छिपा पाता। और वो आपने जिन वेबसाइट पर विसुत किया है वो आपके IP address के ज़रिए आपको trace कर सकते हैं।
तो इसके लिए यह बेहतर होगा कि आप vpn का इस्तेमाल करें क्योंकि इसमें आपका डेटा सिक्योर रहेगा। Vpn के बारे में जानने के लिए यहां 👉Click👈करें।
How to turn off incognito mode
Incognito mode या incognito tab को बंद करने के लिए सिर्फ नीचे दिए गए तरीके का पालन करें।
- "Tab" पर क्लिक करना है
- और '×' पर क्लिक कर देना है या आप slide भी कर सकते हैं।
बस इतना करने के बाद आपका incognito बंद हो जाएगा।
How to see incognito history on Mac
Incognito mode का हिस्ट्री देखने के लिए नीचे दिए गए तरीके का पालन करें।
Note : incognito mode में साफ साफ लिखा होता है कि वो आपकी browsing history या browsing cache सेव नही करेगी। लेकिन एक चीज़ है जो यह सब चीजें सेव करेगी और वो है आपका dns cache तो dns cache को कैसे देखना है वो यहां पर देखिये।
Note : हम यह तरीका सिर्फ laptop और computer के लिए ही बता रहें हैं।
- सबसे पहले अपने लैपटॉप या कम्प्यूटर का Commander prompt खोलें
- फिर उसमें ipconfig /displaydns लिखै
इतना करने के बाद आपको आपकी सारी हिस्ट्री दिख जाएगी।
How to delete incognito history
- Incognito का हिस्ट्री डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको अपना हिस्ट्री चेक करना होगा, कैसे चेक करते हैं जानने के लिए यहां "click" करें ।
- फिर उसके बाद command prompt में सबसे नीचे जाकर ipconfig /flushdns लिखें और आपका हिस्ट्री डिलीट हो जाएगा।
FAQ
How can I recover y incognito history?
उत्तर - आप ऐसा नही कर सकते अगर आपने उसको डिलीट कर दिया है तो।
How can I see incognito history on phone?
उत्तर - आप फ़ोन पर यह नही देख सिसकते।
Can parents view incognito history?
उत्तर - अगर आप खुद नही देख सकते तो क्या आपको लगता है कि आपके पेरेंट्स देख पाएंगे? इसका जवाब है नही।
What is incognito mode in chrome?
उत्तर - Chrome में यह एक private browsing के तौर पे काम करता है और यह आपके डेटा को सिक्योर और प्राइवेट रखता है।
Does incognito save browsing history?
उत्तर - यह आपके ब्राउज़िंग हिस्ट्री को सेव नही करता।
Conclusion
यहां पर हमने Incognito mode kya hota hai और incognito mode in safari में कैसे चलाएं और भी इसके बारे में बहुतवकुच बताया है। हम आसा करते हैं कि आपको यह पसंद आया होगा धनन्यबाद।
0 Comments: