Camera hdr mode kya hota hai | कैमरा hdr mode क्या होता है
जानिए camera में Hdr, aperture, optical zoom इत्यादि यह सब क्या होते हैं और इनका क्या काम होता है...
Camera hdr mode kya hota hai | कैमरा hdr mode क्या होता है
Introduction
हम पहले से कह रहे हैं कि आज हम Camera hdr mode kya hota hai | कैमरा hdr mode क्या होता है इसके बारे में बात करेंगे। दोस्तों जब भी आप अपने स्माटफोमे के कैमरा को खोलते हैं फ़ोटो खींचने के लिए तो आपको उसमें बहुत सारे अलग अलग modes देखने को मिलते हैं। जैसे कि ; - Hdr, portrait, time lapse, optical zoom, f/1.4 aperture इत्यादि। यह सभी modes आपके फ़ोन में होते हैं और आप इनका इस्तेमाल भी करते हैं।
लेकिन क्या आपको पता है कि यह क्या हैं, इनका क्या इस्तेमाल है और यह कैसे काम करते हैं। अगर आप भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए इनके बारे में जानना बहुत ही ज़रूरी है। तो आज हम इसी के बारे में बात करेंगे तो जानने के लिए बने रहिये हमारे साथ।
Hdr mode क्या है
Camera hdr mode kya hota hai | कैमरा hdr mode क्या होता है जानिए दोस्तों hdr का फुल फॉर्म है "High Dynamic Range". Doston hdr mode एक ऐसा तकनीक या फिर एक फीचर होता है जिसका इस्तेमाल फ़ोटो में dynamic range को अच्छे से कैप्चर करने के लिए किया जाता है। तो चलिए dynamic range को अच्छे से आसान भासा में समझते हैं।
Dynamic range की जानकारी
दोस्तों आपने कई बार देखा होगा कि जो फ़ोटो खिछे जाते हैं उनमें से कुछ फोटो या तस्बीरों में जो brightness है वो कुछ जगहों पर ज़्यादा हो जाता है, या फिर जो darkness या कहें तो जो काला रंग से या अंधेरा जैसा हो जाता है कुछ जगहों पर, उस प्रॉब्लम को दूर करने के लिए dynamic range का इस्तेमाल किया जाता है। Camera hdr mode kya hota hai | कैमरा hdr mode क्या होता है इसके बारे में सब कुछ जानिए यहां पर। इसी बजह से स्मार्टफोन कैमरा और कैमरा फोटोग्राफी में dynamic range या hdr mode का इस्तेमाल किया जाता है, ताकि जो पिक्चर है उसमें clarity और detail आये।
Aperture क्या होता है और कैसे काम करता है
अगर आप कैमरा के बीच में या फिर center में ध्यान से देखेंगे तो उसमें आपको एक छोटा सा छेद या एक कहें तो एक होल देखने को मिलेगा, उसको ही aperture कहा जाता है।
आपने देखा और सुना होगा f/1.8 aperture, f/2.4 aperture. यहां पर 'F' का मतलब है "focal length" यह जो numbers या संख्या हैं वो साइज हैं aperture का।
देखिये जिस कैमरा का aperture जितना काम होगा उसका वो बीच का छेद उतना ही ज़्यादा खुला और बड़ा होगा, जिससे कि जो रोशनी है वो कैमरा के अंदर जापायेगा और फ़ोटो भी ज़्यादा clear और bright देखने को मिलेगा। और साथ में इसका एक और फायदा है कि इसमें bokeh effect भी अच्छा देखने को मिलता है।
लेकिन जिसका aperture ज़्यादा होगा तो वो छेद उतना ही छत होगा और उसमें रोशनी भी का। जाएगी, जिससे कि उसमें लिए गए फ़ोटो डार्क नज़र आएंगे। Camera hdr mode kya hota hai | कैमरा hdr mode क्या होता है यह जानने के आगे पढ़ें।
आसान भासा में कहें तो जितना कम aperture होगा आपको उतना ही बेहतर फ़ोटो देखने को मिलेगा। लेकिन ज़्यादा होगा तो उतना ही खराब फ़ोटो क्वालिटी मिलेगा।
Portrait mode क्या होता है और कैसे काम करता है
Portrait mode का तो आप इस्तेमाल करते ही होंगे। यह दोस्तों आपके फ़ोटो में bokeh effect लाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
यह mode जो ऑब्जेक्ट होतव्है उसको focus करता है और background को blur कर देता है।
Optical zoom vs digital zoom
अक्सर आप लोगों ने द3कहा होगा की जो स्मार्टफिने कंपनियां होती हैं वो कहती हैं इस फ़ोन में इतना optical zoom या digital zoom दिया गया है।
तो आपको इनके बारे में पता होना चहिये की यह optical zoom vs digital zoom इनमें क्या अंतर होता है।
Optical zoom में पिक्चर को zoom in करने के लीये actual lens का इस्तेमाल किया जाता है।
लेकिन digital zoom में image को crop किया जाता है और software की मदद से image को बड़ा कर दिया जाता है। इसी बजह से बहुत बात देखा गया है कि इसमें इमेज की क्वालिटी खराब हो जाती है।
लेकिन जो optical zoom है इसमें इमेज क्वालिटी ज़्यादा बेहतर देखने को मिलता है digital zoom के मुकाबले। तो optical zoom को बेहतर माना जाता है।
Eis और Ois क्या हैं और कैसे काम करते हैं
Eis का फुल फॉर्म है " Electronic Image Stabilization ". और Ois का फुल फॉर्म है " Optical Image Stabilization ". Camera hdr mode kya hota hai | कैमरा hdr mode क्या होता है इसके बारे में हम सब जानकारी देंगे।
कई बार आप कोई फ़ोटो लेते हो या वीडियो रिकॉर्डिंग करते हो तो उसकी क्वालिटी खराब देखने को मिलती है। जैसे कि ; - फ़ोटो हल्का सा धुन्दला दिखना और वीडियो का हिलना या shake करना, सीधा कहें तो वीडियो में stabilization न होना।
इन सबको डोर करने के लिये Eis और Ois की मदद ली जाती है।
यहां पर दोनों का काम एक समान ही है। इनमें जो सबसे बड़ा अंतर है वो यह है कि Eis software based होता है और Ois hardware based. जिसमें Ois के सपोर्ट होता है उसमें इमेज और वीडियो की क्वालिटी ज़्यादा बेहतर देखने को मिलती है Eis के मुकाबले।
Panorama camera mode क्या होता है
जब भी दोस्तों आपको कोई फ़ोटो लेना होता है wide angle जैसा, लेकिन आपके फ़ोन में wide angle camera फीचर नही दिया गया होता तो आप panorama mode की मदद से यह काम जार सकते हैं।
Time lapse camera क्या होता है
आप लोगों ने देखा होगा कि फिल्मों में या वीडियो क्लिप्स में कुछ क्लिप्स एक दम फ़ास्ट फारवर्ड होके चलती हैं मतलब जल्दी जल्दी।
उदाहरण ; -
सूरज का उगना और डूबना, गाड़ियों का आना जाना, लोगों का चलना फिरना, मौसम का तुरंत से जल्दी जल्दी बदल जाना कुछ ही पलों में वगैरा बगैरा।
यह सभी काम time lapse mode की मदद से किये जाते हैं।
Conclusion
यहां पर दोस्तों हमने आपको camera के अलग अलग modes के बारे में जानकारी दी है जैसे कि hdr, aperture, optical zoom आदि के बारे में। हम आसा करफे हैं कि आपको Camera hdr mode kya hota hai | कैमरा hdr mode क्या होता है इसके बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा। अगर पसंद आया तो इसे ज़रूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उनको भी इसके बारे में पता चले धनन्यबाद।
0 Comments: