Phone root karne ke fayede aur nuksan kya hain
Root kya hai, phone root kaise kare, Phone root karne ke fayede aur nuksan kya hain? जानिए सब कुछ यहां पर
Phone root karne ke fayede aur nuksan kya hain
Introduction
अकसर android phone इस्तेमाल करने वाले लोग सोचते हैं कि phone root kaise kare , एंड्राइड रुट क्या होता है और इसको बिना कंप्यूटर के और कंप्यूटर के साथ कैसे करें। तो आज हम आपको बताएंगे कि root क्या है, phone root kaise kare, Phone root karne ke fayede aur nuksan kya hain इन सभी के बारे में आज हम आपको जानकारी देंगे। तो जानने के लिए बने रहिये आखिर तक क्योंकि आपने इस आर्टिकल को बिना ठीक से पढ़े root करने की कोशिश की तो आपका नुकसान भी हो सकता है।
What is root in hindi | मोबाइल रुट क्या है
सबसे पहले समझते हैं कि मोबाइल रुट क्या है और रुट का मतलब क्या है फिर समझेंगे की Phone root karne ke fayede aur nuksan kya hain.
दोस्तों root एक परमिशन होता है जिसको करने से आपके फ़ोन में जो restrictions लगी होती हैं उन्हें बन्द कर सकते हैं और अपने फ़ोन में कुछ भी बदलाव (changes) कर सकते हैं। जैसे कि ; - फ़ोन का स्टोरेज बढ़ाना, android version बढ़ाना चाहते हैं तो बढ़ सकते हैं और स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिए भी कर सकते हैं।
यह सभी चीजें आप root की मदद से कर सकते हैं। लेकिन यह भी जांलीजिये की root करने से आपका जो फ़ोन है उसकी सिक्योरिटी खत्म हो जाती है।
तो यहां पर दोस्तों हमने आपको रुट का मतलब समझा दिया है, इसके बारे में और जानने के लिए आगे पढ़ें।
Phone ko root kaise kare hindi mein
आज हम आपको 2 तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे कि आप अपने फ़ोन को root कर सकते हैं। पहला है बिना कंप्यूटर के root करना और दूसरा कंप्यूटर से root करना तो चलिए सुरु करते हैं। इसके बाद Phone root karne ke fayede aur nuksan kya hain इसके बारे में जानेंगे।
Android phone ko kaise root kare bina computer ke
अगर आपके पास कंप्यूटर नही हैबर आप अपने फ़ोन को root करना चाहते हैं तो आप कुछ android rooting applications की मदद ले सकते हैं। इसके लिए internet और google play store पर 5 best android rooting apps मिल जाएंगे जिससे कि आप फ़ोन को root कर सकें। Phone root karne ke fayede aur nuksan kya hain इसके बारे मैम यहां पर हम आपको पूरी जानकारी देंगे।
Phone root root karne se pehle jaruri jankari
(I) फ़ोन को root करने के पहले उसमें कमसे कम 50% का चार्ज होना बहुत ज़रूरी है क्योंकि root के दौरान चार्ज खत्म भी हो सकता है।
(II) Root करने से पहले अपने sim cards और sd card को ज़रूर निकाल लें और अपने फ़ोन के data का एक बार जरूर backup ले लें।
(III) जब आप इन ऍप्लिकेशन्स को इनस्टॉल करेंगे तब आपके फ़ोन के स्क्रीन पर एक warning दिखेगा तो आपको "yes" पर क्लिक करना है।
(IV) आखिर में फ़ोन के developer option में जाकर "Usb debugging" को एक्टिव करलें।
5 best apps to root android phone without computer | 5 ऍप्लिकेशन्स एंड्राइड फ़ोन रुट करने के लिए
(I) King root
दोस्तों हमारा सबसे पहला एप्लीकेशन आता है वो है King root ईसमें आप बिना किसी परेशानी के फ़ोन को root कर सकते हैं।
(II) दोस्तों Frama root एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप एक ही क्लिक में फ़ोन को root कर सकते हैं।
(III) Towell root
Towell root भी एक ऐसा एप्लीकेशन होता है कि इससे आप एक ही क्लिक में फ़ोन को root कर सकते हैं। लेकिन यह kit kat version मोबाइल फ़ोन के लिए यह बनाया था।
(IV) vRoot
Vroot भी एक क्लिक में root करने वाला एप्लीकेशन है और इसकी खास बात यह है कि यह 8000 से ज़्यादा एंड्राइड डिवाइसेस को सपोर्ट करता है और इसको आप बहुत सारे भासावों में इस्तेमाल कर सकते हैं।
(V) Z4root
Z4root यह एप्लीकेशन सिक्योरिटी पर ज़्यादा ध्यान देता है जैसे कि कोई भी malware या virus सिस्टम में ना घुस सके। और यह भी बहुत सारे डिवाइसेस पर आसानी से चल जाता है।
और इसकी खास बात यह है कि यह आपको 2 तरह के root करने की सुविधा देता है। एक है temporary और दूसरा permanent तो आप जैसे चाहें वैसे root कर सकते हैं।
और इन ऍप्लिकेशन्स में rooted device ko unroot kaise kare यह ऑप्शन आपको इनमें मिल जाता है।
Phone ko computer se kaise root kare
इंटरनेट पर इसके लिए आपको बहुत सारे सॉफ्टवेयर मिल जाएंगे। लेकिन जो सबसे बेहतर माना जाता है वो है Kingo root तो आज हम इसी की मदद से root कैसे करना है यह जानेंगे, तो चलिए सुरु करते हैं। इसके बाद Phone root karne ke fayede aur nuksan kya hain.
Step - 1
सबसे पहले तो आपको kingo root को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना होगा।
Step - 2
उसके बाद कंप्यूटर के developer option में जाकर "usb debugging" को एक्टिव करना होगा।
Note करें : - अगर कंप्यूटर पर developer option नही दिख रहा तो उसके about section में जाएं और "build number" पर 3 से 7 बार क्लिक करें उसके बाद यह ऑप्शन आजायेगा।
Step - 3
उसके बाद फ़ोन को और कंप्यूटर को usb से जोडें। और कंप्यूटर को wifi से कनेक्ट करलें।
Step - 4
इसके बाद कंप्यूटर में आपने आप ही एक "driver" इनस्टॉल होगा और यह होने के बाद स्क्रीन पर एक बॉक्स दिखेगा। और उसपर लिखा होगा root status "No" और ठीक उसके नीचे root option दिखेगा तो उसपर आपको क्लिक करना है और यह थोड़ा सा समय लगा।
Step - 5
और यह प्रोसेस पूरा होने के बाद finish लिखा हुआ दिखाई देगा उसपर आपको क्लिक करना है और आपका phone root हो जाएगा।
Phone root karne ke fayede aur nuksan kya hain
तो चलिए जानने हैं कि mobile root करने से आपको कौन कौन से फायदे और कौन कौन से नुकसान होते हैं, जिससे आपको पता लग जायेगा कि फ़ोन phone ko root kare ya nahi.
Phone root करने के फायदे
दोस्तों phone root करने के 4 फायदे हैं चलिये उनको समझते हैं।
(I) Increase internal memory
(II) Uninstall preinstall apps
(III) Upgrade android version
(IV) Record mobile screen
(I) Increase internal memory | फ़ोन के मेमोरी को कैसे बढ़ाएं
दोस्तों फ़ोन रुट करने का सबसे पहला फायदा यह है कि आप इससे अपने phone memory को बढ़ा सकते हैं। पहले क्या होता था कि पहले के ज़माने में जो फ़ोन आते थे उनमें फ़ोन मेमोरी काम मिलता था तो लोग उसको बढ़ाने के लिए root की मदद लेते थे।
(II) Uninstall preinstall apps
हर किसी के फ़ोन में जो भी preinstall या फिर inbuilt यानिकि मोबाइल में पहले से ही जो ऍप्लिकेशन्स इनस्टॉल होते हैं उनको हम delete कर सकते हैं।
लेकिन जब आप फ़ोन को root कर लेते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं और यह भी एक तरीका होता है इंटरनल स्टोरेज बढ़ाने का और रेम को खाली करने का।
(III) Upgrade android version | एंड्राइड वर्शन बढ़ाएं
Root का एक और फायदा यह होता है कि आप इसकी मदद से अपने फ़ोन के android version को बढ़ा सकते हैं। अगर आपका kit kat है तो lolipop कर सकते हैं और lolipop है तो marshmallow भी कर सेक्टर हैं।
(IV) Record mobile screen
अब आप सोच रहे होंगे कि स्क्रीन को रिकॉर्ड करने के लिए भला root क्यों करें। तो हम आपको बतादें की अभी जो फ़ोन आते हैं उनमें तो यह फीचर पहले से मिलता है लेकिन जो lolipop या फिर उससे कम वाले android versions होते हैं उनमें यह फीचर नही मिलता और इसीलिए उसको root करना पड़ता है।
तो यह थे दोस्तों रुट करने के कुछ फायदे, इसके और भी फायदे होते हैं लेकिन यहां पर हमने आपको बताया है कुछ main advantages के बारे में।
Phone root karne ke nuksan kya hain
दोस्तों रुट करने के तो बहुत सारे फायदे हैं लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं। तो इसके 4 प्रकार के नुकसान होते हैं चलिये इसके बारे में समझते हैं।
(I) Lost mobile warranty
(II) Auto apps install
(III) Heating और crash problem after
root
(IV) Phone brick
(I) Lost mobile warranty
Phone root करने का सबसे पहला नुकसान यह है कि अगर आपका फ़ोन नया है या warranty period के अंदर है तो, आपकी free warranty टूट जाती है मतलब खत्म हो जाती है।
अगर root करते वक़्त या root करने के बाद आपके फ़ोन में कोई भी खराबी आयी तो जसके लिए फ़ोन की कंपनी ज़िनमेदार नही होगी।
(II) Auto apps install
इसका दूसरा और सबसे बड्स नुकसान यह है कि आपके फ़ोन में आसानी से कोई भी virus या malware आ सकता है। यह ऐसे होता है कि जब भी आप अपने फ़ोन को root करते हैं तो कई बार अपने आप ही आपको बिना पता चले कोई भी third party app इनस्टॉल हिने लगता है।
और इसी से आपके फ़ोन में virus और malware घुस जाते हैं। इसका एक और नुकसान यह है कि किसी भी third party एप्लीकेशन आपके फ़ोन का सारा कंट्रोल जा सकता है। इसका सीधा मतलब यह है कि आपका फो के बिल्कुल भी secure नही होता।
(III) Heating aur crash problem after root
इसका तीसरा नुकसान यह है कि फ़ोन को root करने से फ़ोन बहुत जल्दी गरम होने लगता है। और फ़ोन गरम होने आपके फ़ोन का बैटरी भी खराब हो सकता है।
(IV) और root करने का सबसे बड़ा नुकसान यह होता है कि root करते वक़्त आपका फ़ोन हमेशा के लिए brick यानी बंद या खराब भी हो सकता है।
Conclusion
तो यहां पर दोस्तों हमने आपको बिस्तार में बताया है android phone root बारे में की मोबाइल रुट क्या है, phone root कैसे करते हैं कंप्यूटर के और बिना कंप्यूटर के और Phone root karne ke fayede aur nuksan kya hain इसके बारे मे। इससे आप समझ गए होंगे कि root करना चहियर या नही करना चाहिए।
हम आसा करते हैं कि आपको यह टॉपिक पसंद आया होगा, अगर पसंद आया तो इसको अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें ताकि वो भो android phone root की सच्चाई के बारे में जान सकें धनन्यबाद।
0 Comments: