screen overlay detected ko kaise hataye
screen overlay detected ko kaise hataye
Table of contents
1. What is screen overlay | Screen overlay क्या होता है
2. What causes screen overlay | Screen overlay आने का कारण क्या है
3. How to turn off screen overlay | Screen overlay कैसे बंद करें
4. How to turn off screen overlay in new model phones
Introduction
दोस्तों जब भी आप किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड करते हैं और install करते वक़्त आप उसको कोई permission देते हैं तो स्क्रीन पर एक एरर या मैसेज दिखाई देता है screen overlay detected का। तो आज हम आपको बताएंगे कि यह screen overlay detected kya hai , यह क्यों आता है और इसे कैसे हटाये यह भी।
What is screen overlay | Screen overlay kya hota hai
दोस्तों मोबाइल में screen overlay क्यों आता है और screen overlay detected kaise hataye यह सब जानने से पहले आपके लिए यह जानना ज़रूरी है कि screen overlay kya hota hai. तो चलिए सुरु जरते हैं।
दोस्तों सरल भासा में कहें तो एक एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के दौरान किसी और दूसरे एप्लीकेशन का notification या icon उसके ऊपर आना, उसको screen overlay कहते हैं
उदाहरण ; -
इसका उदाहरण यह है कि आप facebook messenger का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें एक floating widget जैसा उसका आइकॉन आता है स्क्रीन पर किसी और दूसरे एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हुए भी, आप उपर फ़ोटो में देख सकते हैं⬆️⬆️ इसीको screen overlay कहते हैं।
What causes screen overlay | Screen overlay aane ka karan kya hai
जब भी आप किसी एप्लीकेशन को इनस्टॉल करते वक़्त उसको permissions देते हैं तब स्क्रीन पर स्क्रीन ओवरले डेटेक्टेड का मैसेज दिखाई देता है।
इसके आने का कारण यह है कि अगर आप कोई floating app का इस्तेमाल करते हैं तब यह आ सकता है और दूसरा कारण है कि कुछ ऍप्लिकेशन्स में यह पहले से ही यानी by default on होता है, तो इन कारणों से screen overlay detected का मैसेज आ सकता है। तो चलिए screen overlay detected ko kaise hataye इज़में बारे में जानते हैं।
How to turn off screen overlay | Screen overlay kaise band kare
screen overlay detected ko kaise hataye इसके बारे में जानते हैं। तो इसको बंद करने के लिए इन steps को फॉलो करें।
Step - 1
अपने "phone settings" को open करें।
Step - 2
उसके बाद "application setting" में जाएं।
Step - 3
उसके बाद "More" पर क्लिक करें। याद रहे कि कुछ फ़ोन्स में 'more' की जगह '3 dots' भी हो सकते हैं।
Step - 4
उसके बाद "Apps that can appear on top" पर क्लिक करना है। और इज़में बाद आपको आपके सारे ऍप्लिकेशन्स की लिस्ट show हो जाएगी।
Step - 5
उसके बाद जितने भी ऍप्लिकेशन्स में permissions enable होंगे उनको "disable" करदें।
याद रहे कि यह करने के बाद आपके कुछ ऍप्लिकेशन्स काम करना बंद भी कर सकते हैं। तो उसके लिए आप उस setting में दोबारा जाएं और उस एक specific application का permission enable करदें।
Step - 6
उसके बाद सारे "recent tabs" को क्लोज करदें।
Step - 7
उसके बाद दोबारा "settings" में जाकर "application setting" में जाएं।
Step - 8
फिर जिस एप्लीकेशन में भी screen overlay का error या messege आराहा है उसको select करें।
Step - 9
फिर उसको "force stop" करदें। और नीचे permissions का ऑप्शन मिलेगा उनमें जाकर manually permissions को दे सकते हैं मतलब enable अपने हिसाब से से कर सकते हैं।
इन सारे स्टेप्स को करने के बाद आपके ओहोने में screen overlay का मैसेज दिखना बंद हो जायेगे।
How to turn off screen overlay in new model phones | New model phone me screen overlay ko kaise band kare
आज कल बहुत सारे नए मोबाइल फ़ोन्स आ रहे हैं और उनमें यह settings अलग से करने पड़ते हैं। अगर पहला तरीका आपके फ़ोन में apply नही हो रहा तो इन steps को फॉलो करें।
Step - 1
"Phone settings" में जाकर "applications" मविन जाएं।
Step - 2
फिर "Advanced" पर क्लिक करें और उसके बाद एक नया इंटरफ़ेस खुलेगा तो उसमें "Special access" कर क्लिक करें।
Step - 3
उसके बाद आपको बहुत सारे ऑप्सोन्स देझने को मिलेंगे तो उनमें से आपको "Display over the apps" पर क्लिक करना है।
Step - 4
इसके बाद आपको ऍप्लिकेशन्स की लिस्ट मिलेगी और म सभी में "yes" लिखा होगा। तो उन सभी ऍप्लिकेशन्स को एक एक करके वहीं से ओपन करें और "yes" की जगह पर "No" करदें।
दोस्तों इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद screen overlay का error दिखना बंद हो जाएगा अगर फिर भी यह प्रॉब्लम आराहा है आपके फ़ोन में इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद।
तो अपने फ़ोन को एक बार "reboot" करें और दोबारा इन सभी स्टेप्स को फॉलो करें और आपका screen overlay detected का प्रॉब्लम ठीक हो जाएगा।
Conclusion
तो दोस्तों हमने यहां पर आपको बायत है कि screen overlay kya hota hai , यह क्यों आता है और screen overlay detected ko kaise hataye इसके बारे में पूरी जानकारी देदी है। हम आसा करते हैं कि आपको यह पसंद आया होगा, अगर पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें धनन्यबाद।
0 Comments: