Phone overheat kyun hota hai aur isko kaise roke
Phone overheat क्यों हो रहा है, phone overheating रोकने का तरीका, Phone overheating solution in hindi
Phone overheat kyun hota hai aur isko kaise roke
Introduction
नमस्कार दोस्तों, आज कल लगभग हर कोई अपना मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल कर रहा है और ज़्यादा इस्तेमाल करने से उनके फ़ोन जल्दी गरम हो रहे हैं। और लोग इससे दर जाते हैं कि कहीं इससे उनके फ़ोन का battery खराब ना हो जाये, उनका फ़ोन फट ना जाये इत्यादि। तो इसीलिए आज हम आपके सारे डाउट क्लियर कर देंगे जैसे कि ; - Phone overheat kyun hota hai aur isko kaise roke ऐसे और भी बहुत सारी चीजें।
आज हम gaming से लेकर normal use तक, heating से लेकर cooling तक इत्यादि, यह सब कुछ क्लियर कर देंगे। तो जानने के लिए बने रहिये हमारे साथ।
Why is my phone getting so hot? Phone kyun overheat ho raha hai
Phone overheat kyun hota hai aur isko kaise roke के लिस्ट में सबसे पहले जानने हैं कि Phone overheat hone ka karan kya hai.
(I) लोग अक्सर क्या करते हैं की, उनका फ़ोन थोड़ा सा भी गर्म होने पर वो अपने फ़ोन का इस्तेमाल करते रहते हैं, यह एक बड़ा कारण के overheating का।
(II) दूसरा कारण यह है कि लोग आज कल बहुत ज़्यादा games खेल रहे हैं और इससे उनका फ़ोन बहुत overheat हो रहा है
(III) तीसरा कारण है कि कई लोग अपने फ़ोन को charging पर लगाकर उसका इस्तेमाल करते हैं इससे फ़ोन बहुत ज़्यादा गरम हो जाता है।
(IV) अगर आप धूप में या फिर से कोई भी गर्म तापमान वाली जगह पर फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं या उसको रखते हैं तब भी phone overheat होता है।
(V) आखिर कारण जो है कि लोग game खेलते वक़्त earphone या headphone का इस्तेमाल नही करते और speaker volume के साथ ही खेलते हैं।
What happens if your phone keeps overheating? Phone overheat hone se kya hota hai
Is phone overheating bad ? जी हां यह बिल्कुल बुरा है। देखिये अगर आपका गरम हो रहा है और आप उसका इसएमल कर रहे हैं गरम होते वक़्त, तो आपका फ़ोन धीरे धीरे और ज़्यादा overheat होने लगेगा।
और Overheating ka kya asar hoga mobile par की आपके फ़ोन की बैटरी पर इनका असर पड़ेगा और इससे फ़ोन का बैटरी धीरे धीरे फूलने लगेगा और यह फट भी सकता है या फिर battery kharab हो जाएगा। जिससे आपको slow charging और quick battery discharge जैसे प्रिब्लेम देखने को मिलेंगे।
अगर आपका फ़ोन गर्मी की सारी हदें पार कर दे और 70℃ से 80℃ तक गरम हो जाये ऐसा होगा तो नही क्योंकि आज कल के फ़ोन्स में 50℃ से 55℃ तक तापमान बढ़ने पर फ़ोन आपने आप ही switch off जो जाते हैं ठंडा होने के लिए।
लेकिन कुछ न चुने फ़ोन होते हैं जो आपने आप switch off नही हो पाते तो उनके लिए हम यह बात देते हैं कि 70℃ से 80℃ तक phone overheat हो जाये तो फ़ोन का बैटरी जल या फट सकता है और उसीके साथ फ़ोन का display भी जल जाता है।
Why does my phone overheated when I play pubg? Pubg khelne se phone overheat kyun hota hai
अगर बात करें गेम खेलने से phone overheat होने की खास कर pubg जैसा गेम। Phone overheat kyun hota hai aur isko kaise roke हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे।
देखिये अगर बात करें pubg की तो यह एक बहुत ज़्यादा heavy game है और इसको चलाने या खेलने के लिए ज़्यादा ram और अच्छे processor की ज़रूरत पड़ती है। और pubg तो 6gb से कम ram वाले फ़ोन में ठीक से चलता ही नही है, क्योंकि यह गेम ही इतना heavy है।
तो इसको चलाने के लिए फौजे प्रोसेसर को ज़्यादा मेहनत करना पड़ता है और इससे प्रोसेसर, बैटरी और फ़ोन overheat हो जाते हैं
Do cooling apps really works? Kya cooling apps kaam karte hain
Phone overheat kyun hota hai aur isko kaise roke इसमें हम आपको बात देते हैं कि दोस्तों यह cooling applications भी battery saver applications की ही तरह काम करते है, यह आपके फ़ोन में बैकग्राउंड में जो प्रोसेस हो रहा है उनको बन्द कर देतीं हैं।
इससे आपके फ़ोन का बैटरी तो बाख जाता है, लेकिन अगली बार जब आप किसी भी एप्लीकेशन को open हैं जो कि कूलिंग एप्लीकेशन ने बन्द किया था बैकग्राउंड प्रोसेस से तो वो पहले से यानी फिर से reopen होता है।
और इससे प्रोसेसर को ज़्यादा मेहनत करना पड़ता है और इससे फ़ोन और बैटरी दोनो गरम हो जाते हैं। और इससे फ़ोन का बैटरी खराब हो जाता है।
आगर सीधी बात करें तो यह ऍप्लिकेशन्स काम तो करते हैं लेकिन आपके फ़ोन के बैटरी को भी खराब कर देते हैं।
Is it okay to play pubg while charging? Kya charging ke waqt pubg khel sakte hain
Phone overheat kyun hota hai aur isko kaise roke इसके बारे में चलिये आगे बात करते हैं। लोग अक्सर सोचते हैं कि kya charging ke waqt pubg khelna sahi hai ? तो उनको बतादें की वॉज़ ही pubg खेलने से आपका phone overheat ho raha hai तो आप चार्जिंग के दौरान pubg खेलेंगे और गरम फ़ोन को और ज़्यादा गरम करेंगे तो आप सोच सकते हैं इससे क्या हो सकता है
अगर सीधा जवाब दें कि चार्जिंग के वक़्त pubg खेलना सही है या गलत तो साफ साफ हमारा जवाब होगा " यह बहुत ज़्यादा गलत है" तो आप यह काम ना करें।
How do you fix an overheated phone? Overheated phone ko kaise thanda kare
यहां पर आपको Phone overheat kyun hota hai aur isko kaise roke और mobile ko garam hone se kaise bachaye इसके बारे में कुछ आसान तरीके बताएंगे।
(I) जब भी आपका phone overheat होने लगे तो उसका net connection और wifi connection बैंड करदें और उसको समानन्य तापमान वाले जगह पर रख दें ठंडा होने के लिए।
(II) Phone overheat होने पर उसको 5 से 10 मिनट के लिए switch off करदें और उसके बैक कवर को निकाल दें।
(III) फ़ोन में ज़्यादा ऍप्लिकेशन्स ना रक्खें।
How can I keep my phone cool while gaming? Game khelte waqt phone ko thanda kaise rakkhein
Phone overheat kyun hota hai aur isko kaise roke के इस आर्टिकल में गेम खेलते वक़्त अपने फ़ोन को ठंडा कैसे रखना है यह भी बताएंगे।
गेम खेलते वक़्त मोबाइल गरम हो रहा है तो क्या करें चलिये जानते हैं। Mobile heating problem solution in hindi.
गेम खेलते वक़्त आप फ़ोन को overheat होने से तो नही बचा सकते लेकिन उसको कुछ हद तक काम ज़रूर कर सकते हैं। तो चलिए जानने हैं कि आपको यह कैसे करना है।
(I) फोने बैक कवर मो निकल दें, ऐसा इसीलिए क्योंकि मोबाइल जब गरम होता है तो उसकी गर्मी बाहर निकलती है लेकिन फ़ोन में बैक कवर लगे होने पर वो उस गर्मी को बाहर जाने नही देता और इससे phone overheat होता है।
(II) दुआरा तरीका यह है कि गेम खेलते वक़्त earphone या headphone का इस्तेमाल करें। ऐसा इसीलिए क्योंकि गेम खेलते वक़्त प्रोसेसर और बैटरी ही heat होरहे हैं लेकिन उसके साथ स्पीकर के चलने से बैटरी, प्रोसेसर और फ़ोन और ज़ायद मात्रा मे गरम हो रहे हैं।
तो इसीलिए आपको earphone या headphone का इस्तेमाल करना चाहिए। तो यह थे Phone overheating kaise roke की कुछ तरीके।
Can I put my phone in the fridge to cool it down? Kya phone ko thanda karne ke liye fridge mein rakh sakte hain
देखिये अगर आपको लगता है कि आपका फ़ोन हद से ज़्यादा overheat हो रहा है तो आप उसको फ्रिज में रख सकते हैं। लवकिं ज़्यादा देर तक ना रक्खें क्योंकि फ़ोन का ज़्यादा ठंडा होने भी बैटरी के लिए अच्छा नही होता।
अगर आप फ़ोन को फ्रिज में रखते हैं तो उसको 20 से 30 सेकंड तक रक्खें फिर यह ठंडा नही होता तो आप इसको 50 से 60 सेकंड तक रखें, याद रक्खें की आपको 1 मिनट से ज़्यादा फ़ोन को फ्रीडगे में नही रखना।
Conclusion
तो यहां पर दोस्तों हमने आपको Phone overheat kyun hota hai aur isko kaise roke और इसके कारण और भी बहुत कुछ बताया है। हम आसा करते हैं कि आप समझ गए होंगे धनन्यबाद।
0 Comments: