Reboot ke baad fingerprint kaam kyun nahi karta
Reboot ke baad fingerprint kaam kyun nahi karta
Introduction
बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि phone reboot karne ke baad fingerprint kaam kyun nahi karta और भी ऐसे सवाल जैसे fingerprint sensor kya hota hai तो आज हम इन्ही चीजों के बारे में बात करेंगे।
What is fingerprint in hindi
आम भासा में fingerprint मतलब हमारी उंगी का छाप होता है और यह दुनिया में हर एक ब्यक्ति या इंसान का सब का अलग अलग होता है। आप इसे एक verification id की तरह भी मान सकते हैं क्योंकि जो आपका फिंगरप्रिंट है वो किसी और के पास नही होता।
आज के ज़माने में fingerprint का इस्तेमाल security या password की तरह किया जा तह है, bank aadhar card आदि चीजों में भी इसका इस्तेमाल एक verification या id proof की तरह किया जा रहा है।
Reboot ke baad fingerprint kaam kyun nahi karta
Fingerprint को एक दस्तखत (signature) की तरह माना जाता है। तो ऐसा इसीलिए होता है कि आपका फ़ोन आपके biometrics बचने के लिए ऐसा करता है। ऐसा इसीलिए क्योंकि कोई जबरदस्ती भी आपका हाथ पकड़ कर भी आपका lock खोल सकता है जैसे आपका दोस्त।
ऐसा कहने का कारण यह है कि आपका दोस्त आपका हाथ पकड़ के तो आपका lock खोल के आपके फ़ोन को इस्तेमाल कर पायेगा। लेकिन जब आप अपने फ़ोन को reboot करके on करेंगे तो आपका fingerprint sensor काम नही करेगा और आपके बिना बताए आपका दोस्त या कोई भी आपके फ़ोन का lock नही खोल सकता।
और दूसरा काराण यह है कि आप अपना password ना भूलें इसीलिए। ऐसा अक्सर होता है कि लोग fingerprint का इस्तेमाल करते करते अपना password भूल जाते हैं तो यह भी एक कारण हो सकता है, आपको पासवर्ड याद दिलाने के लिए।
Fingerprint sensor kaise kaam karta hai
जब आप अपने फ़ोन पर fingerprint id set करते हैं तो आपका फ़ोन आपके fingerprint का जो data है उसको पड़ता है और उसका एक इनफार्मेशन सेव करता है।
और जब आप फ़ोन का lock fingerprint से खोलने की कोशिश करते हैं तो आपका फ़ोन आपके पूरे fingerprint को नही पड़ता। आपने देखा होगा कि आपके उंगी का एक छोटा सा हिस्सा छूने पर भी फ़ोन का lock खुल जाता है।
और जब आप अपने फ़ोन से fingerprint sensor को छूते हैं तो आपका फ़ोन आपके fingerprint को analyse करता है और जो fingerprint का data पहले से saved होता है उसके साथ match करता है और आपका lock खुल जाता है। तो अब आप समझ गए होंगे कि fingerprint scanner kaise kaam karta hai.
Why fingerprint is not working
Fingerprint काम ना करने का कारण है, जो आपका fingerprint होता है वो हमेशा एक जैसा नही रहता, वो समय के साथ बदल त रहता है, तो इसी बजह से fingerprint कई बार काम नही करता।
और भी कारण हैं जैसे ; - उंगली पर चोट लगने और उंगली का भीग जाना पानी से।
आपका फिंगरप्रिंट हमेशा बदलता रहता गई तो इसीलिए जब आधार कार्ड बनता है तब आपके सारे उंगलियों के prints लिए जाते हैं। जिससे एक fingerprint बदल जाने से दूसरा काम करे।
Samsung a50 fingerprint not working
अगर आपके samsung a50 ka fingerprint sensor kaam nahi kar raha hai तो इसके कई कारण हो सकते हैं। जैसे ; - फ़ोन का प्रोसेसर धीमा होने से, फोने का सिस्टम ठीक से optimise ना होने से आदि ऊपर☝️इसके सभी कारण बताए गए हैं।
Fingerprint not working with screen protector
देखिये अगर आपको लगता है कि screen protector लगाने से आपका फिंगरपेट काम नही कर रहा है तो हो सकता है कि आपने जो screen protector लगाया है वो खराब क्वालिटी का हो या वो ज़्यादा मोटा हो या फिर हो सकता है कि आपके फ़ोन का touch sensitivity अच्छा ना हो यह भी एक कारण हो सकता है।
तो इससे बचने के लिए, अगर आपका फ़ोन एक अच्छे कंपनी का है तो आपका touch sensitivity अच्छा है और आपको इसके लिए एक अच्छे कालिटीबक screen protector का इस्तेमाल करना चाहिए जिसके touch sensitivity अच्छा हो और पतला हो।
Conclusion
यहां पर हमने बताया है कि reboot ke baad fingerprint kaam kyun nahi karta और भी बहुत कुछ। अगर आप जानना चाहते हैं dna fingerprint technique in hindi के बारे में तो आप हमें फॉलो कर सकते हैं धनन्यबाद।
0 Comments: