Do battery saver work | Power saving mode
क्या बैटरी सावेर एप्प्स काम करते हैं जानिए हिंदी में
Do battery saver work | power saving mode
Introduction
दोस्तों आज कल हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहा है, और बहुत सारे लोगों को यह असुविधा है कि उनके फ़ोन का battery जल्दी खत्म हो जाती है। तो इसके लिए लोग अपने फ़ोन में तरह तरह के battery saver app का इस्तेमाल करते हैं। तो आज हम इसी चीज़ के बारे में बात करेंगे कि Do battery saver work | power saving mode की असलियत तो चलिए सुरु करते हैं।
What is battery saver in hindi | Battery saver kya hota hai
यो दोस्तों सबसे पहले जानते हैं कि battery saver kya hai. आम बहस में कहें तो battery saver मतलब जो कि बैटरी को बचाता है। और यह 2 तरह के होते हैं ; -
(I) Software based
(II) By default
Software based
इसमें जो थर्ड पार्टी ऍप्लिकेशन्स होते हैं जो आप अपने फ़ोन में बैटरी को बचाने के लिए इनस्टॉल करते हैं।
By default
और इसमें जो आपके फ़ोन कंपनी की तरफ से जो आपके फ़ोन में by default दिया होता है उसे कहते हैं और यह भी और यह भी वही समान बैटरी बचने वाला काम करता है। यहां पर दोस्तों हमने आपको battery saver meaning बात दिया है।
Battery jaldi khatam hone ka karan
Mobile ki battery jaldi khatam होने का कारण है सारे heavy applications और ज़्यादा संख्या में ऍप्लिकेशन्स का इस्तेमाल करना। यह सबसे बड़ा कारण है battery जल्दी उतारने का।
और भी ऐसे बहुत सारे कारण हैं जैसे गेम खेलना और भी बहुत कुछ जिसके बारे में हम आपको किसी और article में बताएंगे। और इन्ही कारणों से ही आप के mobile ki battery kam chalti hai.
Read : 5 phone charging myths and
increase battery life in hindi
Read : क्या game खेलने से battery खराब
Read : Mobile battery setting
Battery saver ka hindi meaning जानने के बाद चलिये जानते हैं कि kya battery saver kaam karta hai. Mobile ki battery jyada der tak kaise chalaye इसके बारे में जानने के लिए ऊपर☝️ दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Do battery savers really work
Battery saver apps that actually work अगर ऐसा कहें तो यह गलत नही होगा। लेकिन रुकिए, यह काम तो करते हैं यह आपने जान लिया, लेकिन सबसे पहले यह जानना ज़रूरी है कि यह कैसे काम करते हैं। Does battery saver actually save battery इसके बारे में तो आपने जांलिया।
Battery saver kaise kaam karta hai
लोग अक्सर play store से कोई न कोई battery saver app इनस्टॉल कर लेते हैं। और जब वो देखते हैं कि उन एप्प्स के title में best battery saver app लिखा होता है तो वो उसे ही उन्सटॉल कर लेते हैं। और उनमें से एक है du battery saver जो कि बहुत ही पॉपुलर है।
यह ऍप्लिकेशन्स ऐसे काम करती हैं कि आपने देखा होगा जब आप इन ऍप्लिकेशन्स कोंइंस्टॉल करते हैं और open करते हैं तो यह आपसे permissions मांगते हैं।
और आप जब इन्हें परमिशन दे देते हैं तो आपके फ़ोन का सारा कंट्रोल इनके पास चला जाता है। और इसी बजह से यह आपके बैटरी को बचा पाते हैं।
और कुछ ऐसे काम करते हैं कि आपके फ़ोन का जो background process या बैकग्राउंड में जो run हो रहा है जैसे ; - wifi, bluetooth, ज़्यादा brightness, running apps इन सब को बंद कर देता है और इससे आपका battery बच जाता है।
और कहें तो यह काम आप खुद भी कर सकते हैं, ज़्यादा से ज़्यादा इसके लिए 2 से 3 मिनट का समय लग सकता है तो आपको इसके लिए एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन इनस्टॉल करने की क्या ज़रूरत है।
Disadvantages of battery saver
चलिये जानते हैं दोस्तों battery saver disadvantages के बारे में।
(I) सबसे पहली खराबी यह है कि यह बैकग्राउंड पीओसेस को बंद तो करता है, पर गेह खुद ही बैकग्राउंड में चलता रहता है। और यह जब भी आपके फ़ोन का internet connection on होता है तो आपको तरह तरह के विज्ञापन दिखता है जिससे आपके फ़ोन का cpu ज़्यादा इस्तेमाल होता है और आपका बैटरी धीरे धीरे खराब होने लगता है।
(II) दूसरी जो खराबी है जब भी आप किसी एप्लीकेशन को on करते हैं और बंद बकरते हैं तो यह फिर से उसको तुरंत बैकग्राउंड मेसे बंद कर देता है, यह तो अच्छा है आप सोच रहे होंगे।
लेकिन प्रॉब्लम तो तब होता है जब आप फिर उस एप्लीकेशन को on करते हो। क्योंकि टैब एहबफिर से पहले जैसा लोड लेता है और खुलता है जिससे बैटरी पर दोबारा वही समान असर पड़ता है मतलब पहले जितना। जो कि नही होना चाहिए, अगर वो एप्लीकेशन बैकग्राउंड में तुरंत बंद नहीं होगा तो दोबारा उसको on करने पर चार्ज काम लगेगा और आपका बैटरी बचेगा।
(III) तीसरी जो खराबी है कि बेकार में यह आपके फ़ोन का storage लेगा।
Is battery saver good or bad आपको पता तो चल गया होगा अब इसके बारे में।
Which is the best battery saver
देखिये best battery saver app ऐसा कुछ भी नही होता आप इन चक्करों में मत पड़िये। अगर आप पूछेंगे की is battery saver mode good or bad तो हम कहना चाहेंगे कि जो ऍप्लिकेशन्स होते हैं वो अच्छे नही होते। लेकिन अगर आप चाहें तो आपके फ़ोन में जो दिया गया होता है पहले से आप उसका इस्तेमाल करें।
Conclusion
आज हमने आपको बताया है कि Do battery saver work | Power saving mode की सच्चाई और भी इसके बारे मेंं बहुत कुछ बताया है जैसे बैटरी सेटिंग इत्यादि। हम आसा करते हैं कि आप समझ गए होंगे धनन्यबाद।
0 Comments: