Quad camera explaination in hindi | क्वाड कैमरा की जानकारी
Introduction
Quad camera explaination in hindi | क्वाड कैमरा की जानकारी : हेलो दोस्तों, आज कल बाजार में जो भी नए नए स्मार्टफोन्स आ रहे हैं उन में से ज़्यादातर फ़ोन्स में quad camera या 4 कैमरा देखने को मिल जाते हैं। और लोग भी सोचते हैं उसमें 4 कैमरा हैं उसमें फ़ोटो अच्छी आएंगी, में तो वही फ़ोन लूंगा।
लेकिन रुकिए, अगर आप एक 4 कैमरा या quad camera वाला मोबाइल फ़ोन लेना चाहते हैं तो आपके लियर यह जानना बहुत ज़रूरी है कि यरह 4 कैमरा करते क्या हैं या काम क्याबकरते हैं। अगर आप इनके बारे में नही जानते की Quad camera kya hota hai तो 4 कैमरा वाला फ़ोन लेके क्या फायदा आप इसका अच्छे से इस्तेमाल ही नही कर पाएंगे।
तो इसीलिए हम आपको आज इसके बारे में बताने वाले हैं और हम आपको इन कैमरों के बारे में पूरी जानकारी बिस्तार में दमझायेंगे। Quad camera kaise kaam karta hai इसके बारे में और भी बहुत कुछ बताएंगे और साथ में main camera के बारे में भी तो जानने के लियर बने रहिये हमारे साथ आखिर तक।
Main camera
दोस्तों सबसे पहले आता है main camera, इसका काम सिर्फ यरह है कि यह फोटो खींचता है और कुछ नही करता और कुछ करता है तो पिक्सेलस को अच्छा रखता है अगर उसका megapixel ज़्यादा है तो।
No.1
Depth sensor camera क्या होता है
Quad camera explaination in hindi | क्वाड कैमरा की जानकारी : Depth sensor camera क्या होता है इसके बारे में जानते हैं। पहले जो स्मार्टफोन्स आते थे दोस्तों dual camera वाले या फिर अब जो आते हैं quad camera वाले उनमें main camera के साथ दूसरा जो कैमरा देखने को मिलता है ना, वो दरसल वो कश्मीर नही होता बल्कि sensor होता है और उसको depth sensor के नाम से जाना जाता है यो चलिए देखते हैं कि depth sensor का जय इस्तेमाल है। camera mein konsa lens hota hai.
Depth sensor कैसे काम करता है
Quad camera explaination in hindi | क्वाड कैमरा की जानकारी : दोस्तों जब आप फ़ोटो खींच ते हो तो तब आपका जो मेंन कैमरा है वो ऑब्जेक्ट यानी जिस चीज़ को या जिस किसी का आप फ़ोटो ले रहे हो उसपर फोकस करता है और फ़ोटो खींचता है।
और बात करें depth sensor की तो यह आपके कश्मीर का जो सॉफ्टवेयर है, उसको यह जानने में मदद करता है की वो जो ऑब्जेक्ट है वो अलग पार्ट है और बैकग्राउंड अलग पार्ट है। और यह सिर्फ तभी काम कसरत है जब आप portrait mode का इस्तेमाल करते हो।
दोस्तों यह कैमरा के सॉफ्टवेयर को यह बताता है कि इस ऑब्जेक्ट का फोटो लेने है और बैकग्राउंड को ब्लर करना है। और इसी के कारण ही बैकग्राउंड अच्छे से ब्लर हो पाता है। अगर यह नही होता तो बैकग्राउंड अच्छे से ब्लड नही हो पाता।
No.2
Wide angle camera और ultra wide angle camera
Quad camera explaination in hindi | क्वाड कैमरा की जानकारी : दोस्तों यह जो कैमरा है बहुत ही ज़्यादा उपयोगी है और यह आज कल ज़्यादातर फ़ोन्स में देखने को मिल जाता है।
एक मिड रेंज फ़ोन से लेकर हाई रंगर फ़ोन तक। इस कैमरा का काम है किसी ऑब्जेक्ट के पास होकर भी ज़्यादा एरिया को कवर करना मतलब पास से भी एक वाइड यानी चौड़ा फ़ोटो लेना।
Wide angle camera कैसे काम करता है
Quad camera explaination in hindi | क्वाड कैमरा की जानकारी : दोस्तों में लीजिये की आप कहीं बाहर घूमने गए हैं और आपको कोई सीनरी या फिर बैकग्राउंड पसंद आ गया और आप उसको अपने मोबाइल में फ़ोटो खींचना चाहते हैं। और जब आप फ़ोटो लेने की कोशिश करते हैं तो वो बैकग्राउंड आपके फ़ोन में पूरा नही आपाता सिर्फ उसका आधा ही आपाता है।
इसका रक और उदाहरण है, मानलीजिए की आप कुछ लोगों की मतलब एक ग्रुप की फ़ोटो ले रहे हैं लेकिन आप एक कमरे के अंदर हैं। और उन लोगों में से कुछ लोग आपके कनेर में नही आ पारहे हैं तो सीसर में आपको थोड़ा पीछे जाना पड़ेगा।
लेकिन पीछे दीवार है और आप पीछे नही जा सकते। तो ऐसे वक्त पर wide angle या फिर ultra wide angle camera काम करता है।
यरह किसी ऑब्जेक्ट के पास होकर भी ज़्यादा एरिया को कवर कर पाता है। और इसमें आपको पीछे जाना नही पड़ता, आप जहां हैं वहीं से उन सभी लोगों का फोटो ले सकते हैं।
No.3
Telephoto lens क्या होता है
Quad camera explaination in hindi | क्वाड कैमरा की जानकारी : Telephoto lens क्या होता है जानते हैं, दोस्तों यह एक बहुत ही अच्छा और उपयोगी लेंस होता है। यह दरसल डोर के किसी भी चीज़ को ज़ूम करके और उसके साथ bokeh इफ़ेक्ट और ज्यादस डिटेलिंग में फ़ोटो लेने के काम आता है। चलिए इसको एक उदाहरण के साथ समझते हैं।
उदशरण ; -
जब क्रिकेट मैच या फुटबॉल मैच चल रहा होता है तसभ एक कैमरा मैन मैदान के बाहर रहकर भी फ़ोटो खींच रहा होता है और वो फ़ोटो अच्छे भी दिखते हैं। ऐसा इसीलिए होता है क्योंकि वो telephoto lens का इस्तेमाल कर रहा होता है।
Telephoto lens में आप किसी डोर के ऑब्जेक्ट को भी ज़ूम करके ज़्यादा डिटेल, ज़्यादा शार्पनेस, bokeh इफ़ेक्ट और बिना पिक्सेल के फटे आप फ़ोटो ले सकते हैं।
DSLR में तो यह अच्छे से हो पाता है लेकिन मोबाइल में तो आप DSLR जितना ज़ूम नही कर कर सकते। अगर मोबिलर में आप ज्यादस ज़ूम करेंगर तो पिक्सेलस पहात जाएंगे।
अब आप सोच रहे हैंगर की मोबाइल में अच्छे से यह नही हो पाता तो क्यों यह दिया जाता है? देखिये मोबाइल में 2x optical zoom, 3x optical zoom, 5x optical zoom कुछ इस तरह से telephoto lens देखने को मिलता है। और यह जितना आपको मिलरह है आप उतनी डोर तक ही अच्छे से फ़ोटो ले पाएंगे।
लेकिन दोस्तों अगर आप मोबाइल से लौ लाइट में telephoto lens से फ़ोटो लेंगे तो आपको फ़ोटो अच्छी नही मिलेगी क्यों कि यह लौ लोहट में ठीक से काम नही कर पाता।
No.4
Macro lens क्या होता है
Quad camera explaination in hindi | क्वाड कैमरा की जानकारी : Macro lens क्या होता है या फिर macro camera kya hota hai इसके बारे में जानते हैं, यह दोस्तों टैब काम आता है जब आप किसी छोटे ऑब्जेक्ट को ज़ूम करके और ज़्यादा डिटेल और बलौर इफ़ेक्ट के साथ फोटो लेना चाहते हैं तब। उदाहरण नीचे फ़ोटो में देख सकते हैं।
मानलीजिए एक छोटा सा फूल है और आप उसकी फोटो लेने चाहते हैं ज़्यादा सच्चे से एक दम बाद और डीटेल के साथ तो उसमें यह macro lens काम आता है।
Conclusion
Quad camera explaination in hindi | क्वाड कैमरा की जानकारी : यहां पर दोस्तों हमने आपको कसमीर को और इसके sensors को लेकर जानकारी दी है कि यह कौन कौन से सेंसर होते हैं और कैसे या फिर क्या काम करते हैं। हम आसा करते हैं दोस्तों की आप समझ गए होंगे धनन्यबाद।
0 Comments: