Google new policy 2021 in hindi | Google की नई पालिसी 2021 हिंदी में
Google की 1 जून 2021 की नई policy के बारे में जानें
Google new policy 2021 in hindi | Google की नई पालिसी 2021 हिंदी में
Introduction
क्या आप जानते हैं कि 1 जून 2021 से google का एक ऐसा नियम आने वाला है कि अगर google के जितने भी services हैं उनको 2 साल में एक बार भी इस्तेमाल नही करते हो और या यूं कहें तो 2 साल तक inactive रहते हो। तो गूगल उन सभी चीजों से आपके डेटा को delete कर देगा। Google new policy 2021 in hindi | Google की नई पालिसी 2021 हिंदी में यहां पर आपको सारि जानकारी हम देंंगे।
तो ऐसा क्यों होगा और किन किन सर्विसेस पर होगा उन सभी के बारे में आज हम बात करेंगे। और आज का यह टॉपिक आपके लिए बहुत ही इंपोर्टेन्ट है क्योंकि इसमेम आपका भी डेटा डिलीट हो सकता है।
तो कैसे होगा, क्यों होगा और इससे कैसे बचना है यह जानने के लिए बने रहिये हमारे साथ आखिर तक।
Google data क्यों delete करेगा
क्या गूगल इसीलिए data delete कर रहा है क्योंकि उसके पास और ज़्यादा hard disk खरीदने के या servers लगाने के लिए पैसे नही हैं? Google new policy 2021 in hindi | Google की नई पालिसी 2021 हिंदी में इसके बारे मैं जानने के लये इसको पढ़ें।
जी नही, इसका कारण है अगर आप अपने google के जितने भी सर्विसेस या ऍप्लिकेशन्स हैं उनमें एक्टिव नही रहते हो या कहें तो आप अपने पूरे data का इस्तेमाल नही करते हो तो google उस data को delete कर देगा।
क्योंकी गूगल को यह लगता है कि जो data 2 साल से आपके काम में नही आराहा है है, वो data आपके किसी काम का नही है, और वो आपके ही काम का नही है तो वो गूगल के भी काम का नही है।
कोई भला unusable data को क्यों रखना चाहेगा और अपना स्टोरेज फुल करना चाहेगा, जैसे कि आप भी।
उदाहरण ; -
मानलीजिए आपके फ़ोन में एक फिपम है और आप उसको देख चुके हैं या 2 बार, 3 बार देख चुके हैं। तो कभी न कभी तो आपके मन मैन यह खयाल आएगा कि मैं उस एक फ़िल्म को बार बार देख देख कर बोर हो चुका हूँ और बेकार में वो मेरे फ़ोन का स्टोरेज ले रहा है। दोस्तों अगर आप कोई मोबाइल लेना चाहते हैं तो आपके लिए sabse acha mobile processor konsa hai 2020 यह देख के लेना चहिये क्योंकि एक अच्छा्छे् प्रोरइस्सर से ही मोबाइल अच्छा्छे् से चलता है।
और में तो उसको अभी देखता भी नही वो बस यूँही पड़ा हुआ है मेरे फ़ोन में, अब वो मेरे किसी काम का नही रहा। तो मैं उसको रखके करूँगा क्या? ऐसा सोचेंगे आप।
और आप उसको delete करना चाहेंगे। ठीक इसी तरह गूगल नेभी यह सोचा और यह नियम लाया (policy).
Google कौनसे data को delete करेगा
तो दोस्तों यह सर्विसेस होगयीं जैसे ; - Gmail, Google photos, Google drive, email अत्यादि। इन सभी के data को delete करेगा। तो वो कैसे data होंगे उसको समझते हैं।
Gmail और email की नई पालिसी
चिंता मत करिए जीमेल और ईमेल यह ऍप्लिकेशन्स delete नही होंगे। और जो delete होंगे वो हैं इनके अंदर के इमेल्स, जितने भी इमेल्स हैं पुराने वाले जिनका इस्तेमाल आपने 2 साल से नही किया है वो।
Google drive की नई पालिसी
Google drive मैम भी अगर आपके कुछ डेटा हैं जैसे कि ; - फ़ोटो और वीडियो और आप उसमें एक्टिव नही हो तो वो सब delete हो जाएंगे।
Google photos नई पालिसी
जी हां दोस्तों google photos, देखिये दोस्तों पहले क्या होता था, google photos में google आपको unlimited storage देता था तसबीरें रखने के लिए।
लेकिन 1 जून 2021 के बाद यह google drive के साथ ही इसका स्टोरेज merge हो जाएगा और कुल मिलाके 15gb का ही फ्री स्टोरेज मिलेगा।
और अगर आप इसको बढ़ते हैं तो आपको इसके लिए google को पैसे देने पड़ेंगे।
Data delete होने से कैसे बचाएं
तो देखिए दोस्तों ऐसा सबके साथ तो नही होगा सिर्फ उनके साथ होगा जो एक्टिव नही रहते या फिर जिन लोगों ने बहुत सारे ईमेल आई डी बनके रक्खा है और उसका कभी इस्तेमाल नही करते उनका data delete होगा।
तो इससे बचने के लिए सबसे ज़रूरी है कि आप कुछ दिनों में एक बार जरूर चेक करें अपने drive, gmail इत्यादि को ।
ऐसा इसीलिए क्योंकि ऐसा करने से गूगल जब चेक करेगा की आप एक्टिव रहते हो या नही तो आपका स्टेटस गूगल को एक्टिव ही दिखायेगा और आपका data delete होने से बाख जाएगा।
Conclusion
तो हमने यहां पर बिस्तार में समझाया है दोस्तों की google क्यों आपके data को delete करेगा और कब से होगा और इससे कैसे बचना हैंएह भी। हम आसा करते हैं दोस्तों की आपको यहां पर Google new policy 2021 in hindi | Google की नई पालिसी 2021 हिंदी में सब कुछ जानने को मिला होगा धनन्यबाद।
0 Comments: