Whatsapp vs telegram vs signal in hindi
Whatsapp vs telegram vs signal which is better?
Whatsapp vs telegram vs signal in hindi
Introduction
दोस्तों आज मैं आप सभी लोगों से बात करूंगा Whatsapp vs telegram vs signal in hindi के बारे में और आज की whatsapp ki taza khabar क्या है यह भी बताऊंगा और signal app band kyun ho gaya था इसके बारे में भी। दोस्तों जो भी आप लोगों क्व सवाल हैं में उन सभी के जवाब दूंगा हिंदी में।
Whatsapp vs telegram vs signal in hindi
Whatsapp की नई policy आने के बाद लोग कह रहे हैं कि whatsapp जो अनइंस्टाल कारदो और telegram या signal का इस्तेमाल करो। तो मैं आज आपको इसीके बारे में वताउंगा की कौनसा आपके लिए ज़्यादा बेहतर है ताकि आपके मन में कभी कोई भी confusion ना रहे।
तो सबसे पहले बात करते हैं whatsapp vs telegram ki फिर बात करेंगे signal की।
Chat encryption
Whatsapp : में पहले chat end to end encryption होता था लेकिन अब नही होगा नई पालिसी अपडेट के बाद।
Telegram : में end to end encryption नही होता लेकिन इज़में आपको एक secret chat create करने का फीचर मिलता है जो कि end to end encrypted होता है। तो यह एक plus point है telegram के लिए।
File send limit
Whatsapp में आपको कुछ भी भेज ने के लिए 100 mb की limit मिलती है।
Telegram में आपको 2 gb तक कि limit मिलती है। तो यह भी telegram क्व लिए एक plus point है।
Channel
Telegram में आप youtube की तरह अपना एक चैनल बना सकते हैं लेकिन whatsapp में आप नही बना सकते।
Find someone
Whatsapp में किसी का फोटो देखने के लिए या किसी का कांटेक्ट देखने के लिए आपको उसका फ़ोन नंबर सेव करना पड़ता है।
Telegram में आप यह काम फ़ोन नंबर बिना सेव किये और user name के ज़रिए भी कर सकते हैं जो कि telegram के लिए एक plus point हैं।
Status feature
Whatsapp हमे status feature देखने को मिल जाता है।
Telegram में यह फीचर हमे देखने को नही मिलता। तो यह whatsapp के लिए plus point है।
Group members add limit
Whatsapp ग्रुप में आप 256 लोगों तक को सामिल कर सकते हैं।
Telegram मविन यह आपको 2 लाख लोगों तक सामिल करने की सुविधा मिल जाती है। यह भी एक plus point है telegram के लये।
Signal
Signal एक non-profit organization है और इसे moxie marlinespike और Brian Acton ने मिलकर बनाया है। और Brian Acton वो हैं जिन्होंने सबसे पहले whatsapp को बनाया था। तो हम यह कह सकते हैं कि signal whatsapp को टक्कर दे सकता है और उसको पीछे भी छोड़ सकता है।
तो चलिए इसमें कौन कौन से फीचर्स हैं देखते हैं।
Signal एक open source एप्लीकेशन है और यह whatsapp की ही तरह काम करती है और इसके अंदर भी end to end encryption है।
यह एप्लीकेशन इतना सिक्योर है कि अगर आप इसमें कोई मेसेज भेजते हैं तो उसको आप और आपने जिसको भेज सिर्फ वही यानी आप दोनों ही पढ़ सकते हैं। या तक कि signal एप्लीकेशन खुद भी नही पढ़ सकता और इसके employee भी, यह सबसे बढ़िया बात है।
यह एप्लीकेशन open source होने का मतलब है एब लोगों के लिए फ्री है। और ऐसे non-profit organization में जगह जगह से कंपनियां और सॉफ्टवेयर इंजीनियर आते हैं और उसमें contribute करते हैं। और ऐसे non-profit organization को वो लोग मदद करते हैं।
क्योंकि जो non-profit organization होती हैं उनका उद्देसस्य पैसा कमाना नही होता बल्कि लोगों की फ्री में better service देना होता है। और यह किसी से कोई पैसा नही लेते और सिर्फ funds और donations से चलती हैं।
Signal अप्प भी कुछ data collect जरती है लेकिन वो whatsapp के मुकाबले बहुत कम है।
Feature of signal
(I) आप इसमें ग्रुप वीडियो कॉल कर सकते हैं
(II) आप 150 voice call कर सकते हैं
(III) File भेज सकते हैं
(IV) जैसे चाहे वैसे chat कर सकते हैं
(V) आपका फ़ोन नंबर ही आपका id है whatsapp के
जैसे।
(VI) और इसमे भी end to end encryption होता है।
तो सभी चीजें whatsapp की ही तफह समान होती हैं इसमें। लेकिन signal whatsapp के नए पालिसी के बाद ज़्यादा फायदेमंद हो गया है लोगों के लिए।
Whatsapp istemal karein ya signal
देखिये दोनो ऍप्लिकेशन्स समान ही feature provide करते हैं।
अगर आप सोचते हैं कि आपका data secure रहने या नही रहने से आपको कोई परेशानी या मतलब नही तो आप whatsapp का इस्तेमाल कर सकते है।
लेकिन आप सोच रहे हैं कि आपका data secure रहना आपके लिए ज़रूरी है तो आप signal का इसजमाप कर सकते हैं।
Whatsapp latest news
दोस्तों आजकी ताज़ा खबर यह है की जो लोग whatsapp web का इस्तेमाल करते हैं उनमें से कुछ लोगों के तो phone number google search पर आ रहे हैं। मतलब whatsapp की सिक्योरिटी की तो धज्जियां उड़ चुकी हैं।
Whatsapp delays new privacy policy
दोस्तों आज की एक और whatsapp ki taza khabar यह है कि whatsapp web users के नंबर लीक होने की बजह से whatsapp ने आज यानी 17 जनुअरी 2021 को कहा है कि वो इस new policy को 3 महीने तक बढ़ा रहे हैं यानी मई 15 तक।
इन 3 महीनों में whatsapp अपने new privacy policy में कुछ बदलाव कर सकता है और वो अपने यूज़र्स को 3 महीने के बाद new privacy policy update के बारे ।इन बताएगा कि इज़में क्या बदलाव होगा।
Signal app not working
लोग बोल रहे थे कि signal down in my area , is signal still down ? देखिये ऐसा होने का कारण यह है कि signal का server बहुत छोटा है और बहुत ज़्यादा लोग एक साथ signal इस्तेमाल करने की बजह से उसका server down हो गया थिसक वैसे जी की google server down हो गया था।
When will signal work
देखिये signal server down होने का कारण यह है कि बहुत सारे लोग "signal' का इस्तेमाल एक साथ कर रहे थे, और signal का server इतना बड़ा नही है कि वो इतने ज़्यादा लोगों को एक साथ संभाल सके।
तो 'signal' वालों ने उसके लिए और नए servers लगाए। और उसके बाद 'signal' ने दोबारा चलना सुरु कर दिया और signal के मालिक ने कहा कि वो और नए servers लगाएंगे जिससे कि signal users को और कोई परेशानी ना हो।
Conclusion
तो दोस्तों यहां पर मैन आपको बता दिया है कि Whatsapp vs telegram vs signal in hindi में की कौनसा अच्छा है और आजके कुछ नए अप्डेट्स भी दिया है whatsapp के बारे में। में आसा करता हूँ कि आपको यह पसंद आया होगा धनन्यबाद।
0 Comments: