Google server down problem in hindi | google सर्वर down हिंदी में
Google server या google out aged क्या है और क्यों हुआ इसके बारे में सब कुछ जानिए
Google server down problem in hindi | google सर्वर down हिंदी में
Introduction
Google server down problem in hindi | google सर्वर down हिंदी में जानने के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ। हेलो दोस्तों जैसा कि आप लोगों ने सुना होगा कि Google out aged होगया और काम करना बंद करदिया। और कुछ समय बाद फिर से चालू हो गया। तो आखिर ऐसा क्यों हुआ आज हम इसके बारे में बात करेंगे और साथ ही साथ यह भी की की अगर google सचमें कुछ समय के लिए बंद हो जाये तो क्या होगा और google बैंड होने पर किन लोगों को फायदा होगा यह भी।
तो जानने के लिए बने रहिये क्योंकी आजका यह टॉपिक बाद ही मज़ेदार होने वाला है।
Google down
तो दोस्तों जैसा कि आप लोगों ने सुना google कुछ समय के लिए बंद हो गया था। तो इसकी सुरुवात सबसे पहले यूरोप में हुई थी फिर अमेरिका में और धीरे धीरे सारे देशों में होने लगी।
और भारत में भी कुछ लोगों के फ़ोन में google की services नही चल रही थीं और लोगों ने भी social media पर एह बोलना चालू करदिया था कि google down होगया, google out aged होगया, google हमेशा के लिए बंद हो गया। Google server down problem in hindi | Google सर्वर down हिंदी में हुम आपको बताएंगे कि ऐसा क्यों हुआ था।
ऐसा हुआ भी था लेकिन कुछ समय के लिए लगभग 45 मिनट या 1 घंटे के लिए। और इससे google की जितनी भी services हैं जैसे कि ; - drive, maps, Youtube , play store इत्यादि यह सब चलना बैंड हो गए थे।
और कुछ लोगों को तो पता ही नही था कि ऐसा कुछ भी हुआ है और वो लोग समझ रहे थे कि यह उनके फ़ोन में प्रॉब्लम हुआ है।
हालांकि यह प्रॉब्लम 1 घंटे के अंदर ही फिक्स हो गया लेकिन इतने समय तक भी google बैंड हो जाए तो कंपनी को बहुत नुकसान हो सकता है। तो आगे बात करेंगे कि अगर google कुछ समय के लिए बंद हो जाये तो क्या होगा।
Google down होने पर क्या होगा
Google down होने का कारण है कि authentication में error आगया था जिन लोगों ने अपना account log in किया हुआ था google में सिर्फ उन्हीं के साथ।
लेकिन जो लोग incognito mode में चला रहे थे उनका बिना किसी परेशानी के चल रहा था।
ऐसा इसीलिए हुआ क्योंकि जो लोग authenticate या account log in करते हैं उन लोगों को कुछ ऐसी files generate होती हैं जो उनके file system या server को exceed कर जाती है और इससे authentication नही हो पाता है और आपको यह प्रॉब्लम देखने को मिलता है।
लेकिन google ने उस प्रॉब्लम को ठीक कर दिया, क्योंकि google एक बहुत बड़ी कंपनी है और यह थोड़ी देर के लिए भी बंद हो जाये तो बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है कंपनी को। Google server down problem in hindi | google सर्वर down हिंदी में इसके बारे में हम एक सरल भासा में समझायेंगे।
तो चलिए बात करते हैं कि अगर कुछ समय के लिए google बैंड हो जाये तो क्या होगा।
अगर google बंद हो जाये तो क्या होगा
ऐसा होगा तो नही लेकिन जानकारी के लिए मांन लेते हैं कि google 1 दिन , 1 महीना, या फिर 1 साल के लिए बंद हो जाये तो क्या होगा।
तो देखिए google बैंड होता हसि तो वो अकेली ऐसी कंपनी नही है कि वो बंद हो जाये। Google के अंदर और भी बहुत सारी हज़ारों कंपनियां हैं जो उसके साथ बंद हो जाएंगी।
Play store में जितने भी अप्पलीक्सशन्स देखने को मिलते हैं वो सब किसी न किसी कंपनी के द्वारा ही बनाई गई हैं तो आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि google के साथ कितनी सारी कंपनियां बंद होंगी और कितने डॉलर्स का नुकसान होगा। और इसको करोड़ या अरबों में भी नही गिना जा सकता।
इसके साथ साथ और भी कंपनियां हैं ; - video calling और social media service देती हैं।
1 घंटा बैंड होने पर तो आपने देखा कि इंटरनेट पर कितना हाहाकार मच गया था। तो आप अनुमान लगा सकते हैं कि 1 दिन बंद होने पर और कितना हाहाकार मचेगा।
अगर 1 महीने तक google बैंड हो जाए तो सबसे पहली बात Youtubers को पैसा नही मिलेगा फिर वेबसाइट वालों को। तो यह यूट्यूब और वेबसाइट को छोड़ कर अलग प्लेटफॉर्म्स में चले जायेंगे।
ऐसा होगा नही क्योंकि google इतनी बसदि कंपनी है और यह सब कुछ फिक्स कर देगी। लेकिन सिर्फ जानकारी के लिए हम यह बोल रहे हैं।
Google बंद होने पर किसको फायदा होगा
अगर google कुछ समय के लगे भी बंद हो जाये तो इससे E-commerce websites और google को छोड़ के जितने भी search engines हैं उनको फायदा होगा।
जैसे कि ; - Yahoo, Bing, yandex, Alta vista.
एक समय था जब लोग इन सभी search engines का इस्तेमाल कसरते थे लेकिन आज कल बहुत कम लोग ही इनका इस्तेमाल करते हैं। ऐसा इसीलिए क्योंकि एक समय पर यह सभी एक दूसरे के बरसबर चलते थे लेकिन google ने बिकास किया और वो आगे बढ़ गया।
Google के विकास करने का मतलब है इसमें कुछ भी अभी के समय में सर्च करते हैं तो लगभग सब कुछ आपको मिल जाता है। लेकिन बाकी search engines में आपको सब कुछ नही मिलेगा।
दूसरे search engines ko इससे कैसे फायदा होता है
इसका सीधा जवाब यरह है कि google काम ही नही करेगा तो लोग google का इस्तेमाल ही छोड़ देंगे।
और दूसरे search engines का इस्तेमाल करने लगेंगे, ऐसा फायदा होगा।
लेकिन ऐसा कभी होगा नही क्यों कि google बैंड नही होने वाला। हम आपको सिर्फ educational purpose के लिए बात रहे हैं।
Conclusion
तो यहां पर दोस्तों हमने आपको हालही में हुए google के एक error को लेकर और इसके साथ और भी बहुत कुछ के बारे मैं जानकारी दिया है। Google server down problem in hindi | google सर्वर down हिंदी में के बारे में आपको हर तरह की जानकारी मिल जाएगी। हम आसा करते हैं दोस्तों की आपको हमारा आज का यह टॉपिक पसंद आया होगा धनन्यबाद।
0 Comments: