whatsapp ki new policy kya hai | kya whatsapp band ho jayega
Whatsapp ki new policy kya hai | kya whatsapp band ho jayega
Introduction
दोस्तों whatsapp ने लाया है अपना नया policy. तो आज हम आपको बताएंगे whatsapp ki new policy kya hai | kya whatsapp band ho jayega इसके बारे में। और दोस्तों यह आप सभी के लिए हर कोई whatsapp user के लिए जानना बहुत ही ज़रूरी है।
आज जो भी हम आपके साथ शेयर करेंगे उसके हर एक पॉइंट को ध्यान से पढ़िए तो चलिए सुरु करते हैं
Whatsapp ki new policy 2020 in hindi
तो दोस्तों whatsapp की तो पहले से ही privacy policy थी लेकिन अब whatsapp वालों ने नया policy लाया है तो चलिए देखते हैं कि कौन कौन से policy हैं।
(1) Messages
दोस्तों अगर बात करें मेसेगेस कि तो, सबसे पहले इसके बारे में जानते हैं।
मानलीजिए आपने अपने दोस्त को कोई text,photo,video या कुछ भी भेजते हैं और आपका जो दोस्त है उसने आपके मेसेज को अभी तक नही देखा है यानी read नही किया। तो वो whatsapp के server में saved रहता है 30 दिन तक।
अगर आपके दोस्त ने आपका मेसेज देख लिया है तो वो whatsapp के server से तुरंत delete हो जाएगा। लेकिन अगर आपके दोएत ने नही देखा है तो वो मेसेज 30 दिन तक whatsapp के server में रहता है।
(2) Device aur connection information hindi mein
Whatapp अपने नए policy में आपके फ़ोन का मॉडल क्या है, आपका इंटरनेट कनेक्शन कैसा आ रहा है, operating system क्या है (ios, android etc.), बैटरी लेवल, app version क्या है, browser इनफार्मेशन, मोबाइल नेटवर्क कौनसा है और IP address क्या है।
यह सभी इंफोअतिओं लेता है whatsapp. तो देखिए यह इतनी सारी चीजों की information नही लेना चाहिए। जो पहले की पालिसी थी वो ठीक थी लेकिन अब तो हद पार हो गयी है, हद पार इसीलिए है कि आपको आगे पता चलेगा।
(3) Location services
देखिये whatsapp में हमे live location service का फीचर मिलता है। और अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके live location को भी ट्रेस करता है। यह तो चलेगा क्योंकि आप इसका इस्तेमाल करते हैं।
असली प्रॉब्लम तो यह है कि अगर आप इसका live location service इस्तेमाल नही करते हो तो यह आपके IP address का इनफार्मेशन लेगा। यह whatsapp ने announce किया है।
यह एक बहुत ही गलत बात है क्योंकि यह आपके बिना परमिशन के ही आपका IP address का इनफार्मेशन ले रहा है जो कि उसको नही लेना चाहिए क्योंकि आप उसका इस्तेमाल ही नही करते मतलब whatsapp पर कोई ऐसा IP address को इस्तेमाल करने वाला फीचर इस्तेमाल दिया ही नही है।
(4) Whatsapp account delete ho jayega
whatsapp वालो ने साफ साफ कह दिया है कि अगर आप इसकी new policy को agree नही करते तो आपका whatsapp account delete ho jayega.
मतलब यह तो जबरदस्ती हो जैसे हो गया, की अगर आपको whatsapp इस्तेमाल करना है तो आपका इसके policy को agree करना ही पड़ेगा।
और ऐसा होने से आपको तो पता ही होगा कि आपका data safe नही रहने वाला। क्योंकि whatsapp facebook के अंडर आता है और आपको पता ही होगा कि facebook की security किनी कमजोर है।
(5) Information sharing with facebook hindi mein
Whatsapp ने अपने अगले policy में यह कहा है कि आपका personal information facebook के साथ शेयर होता है। जैसे कि ; - account registration information, फ़ोन नंबर, transaction data, मोबाइल की ई फार्मेशन और IP address भी। यह सभी इनफार्मेशन whatsapp शेयर करता है facebook के साथ।
Note : अगर आप facebook का इस्तेमाल नही भी करते हैं, तब भी whatsapp आपका इनफार्मेशन शेयर करता है facebook के साथ।
(6) No third party banner ads
Whatsapp वालो ने यह कहा है कि वो whatsapp पर advertisements नही दिखायेगा लेकिन सिर्फ अभी के लिए। ऐसा हमने इसलिए कहा क्योंकि whatsapp ने यह कहा है कि वो इस policy को बाद में update भी कर सकते हैं। मतलब advertisements आएंगे लेकिन अभी नही कुछ समय बाद यह होगा।
(7) Whatsapp istemal 16 saal se zyada log kar payenge
पहले क्या होता था कि whatsapp को हर उम्र का ब्यक्ति इस्तेमाल कर सकता था लेकिन अब ऐसा नही होगा। Whatsapp ने यह कहा है कि 16 साल से ज़्यादा उम्र के लोग ही whatsapp का इस्तेमाल कर पाएंगे।
(8) Whatsapp account ban
Whatsapp नव कहा है कि अगर आप whatsapp पर कोई उल्टी सीधी चीज़ मतलब उल्टी सीधी फ़ोटो या वीडियो या फिर उल्टे सीधे मेसेगेस करते हो, मतलब तो आप समझ रहे होंगे।
तो whatsapp आपके account को ban कर देगा। और यह करने से पहले आपको कोई नोटिस या ईमेल या कुछ भी नही भेजेगा। आपको बिना बतायेही आपका account permanent ban हो जाएगा।
Conclusion
दोस्तों whatsapp ki new policy kya hai | kya whatsapp band ho jayega इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देदी है। इसे आप ज़रूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उनको भी यह पता चले धनन्यबाद।
0 Comments: