Blogging
domain name
Technology
Web hosting
Web hosting kya hota hai aur kahan se kharide
Web hosting क्या होता है और कहां से खरीदें
Web hosting kya hota hai aur kahan se kharide
Introduction
दोस्तों जब भी कोई पहली बार अपना एक blog/website बनाता है तो उसको बहुत सारी चीजें पता नही होती और उनमें से एक web hosting और domain name यह भी होते हैं। और यह बहुत ज़रूरी होते हैं तो मैं आज आपको लोगों को Web hosting kya hota hai aur kahan se kharide और domain name kya hota hai यह और सब कुछ इन दोनों के बारे में बताऊंगा।
तो जानने के लिए बने रहिये इस ब्लॉग के अंत तक तो चलिए और करते हैं।
What is web hosting | Web hosting kya hai in hindi
अगर टेक्निकल भासा में कहें तो आप जो blo/website है या आपका जो content है वो जहां पर रखा जाता है, उसको रखने के लिए जिसको कहा जाता है उसको web hosting कहते हैं मतलब वो एक server है।
देखिये जो web hosting provide करने वाली अलग अलग कंपनियां होती हैं वो आपको एक web hosting देती हैं मतलब एक server देती हैं जिसकी मदद से आपका blog/website चलता है और वो कंपनियां इसके बदले में कुछ पैसे लेते हैं।
देखिये एक blog/website को चलाने क्व लिए एक web hosting मतलब एक server ज़रूरी होता है और बिना web hosting के आप website को चला ही नही सकते।
उदाहरण ; -
मानलीजिए की आप एक दुकान खोल रहे हैं तो दुकान खोलने के लिए आपको किस चीज़ की ज़रूरत पड़ेगी? वो है licence जिसमें आपके दुकान का नाम होगा और एक ज़मीन जहां पर आप दुकान खड़ा करेंगे। और आपको तो पता ही है की बिना ज़मीन के आप दुकान खड़ा नही कर सकते।
तो यहां पर आपके दुकान का जो नाम है वो है आपके blog/website का नाम और जो ज़मीन है वो है web hosting मतलब server. तो इसीलिए website को चलाने के लिए web hosting ज़रूरी होता है क्योंकि वो उसका ज़मीन है जहां पर वो खड़ा है।
Types of web hosting
Web hosting meaning के बारे में जानने के बाद जानते हैं कि hosting kitne prakar ke hote hain. वैसे hosting तो कई प्रकार के होते हैं लेकिन मैं आपको कुछ ही popular hosting जो हैं उनके बारे में बताऊंगा क्योंकि begieners इन्हें ज़्यादा सर्च करते हैं।
(I) Bluehost hosting
(II) Shared hosting
(III) Dedicated hosting
(IV) Cloud hosting
Bluehost
वैसे आप bluehost का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो bluehost. com का करें नाकि bluehost. in का क्योंकि यह अच्छा नही होता। सबसे पहली बात यह है कि bluehost एक सस्ता होस्टिंग है अगर आप कोई होस्टिंग लेते हैं तो best hosting in hindi मतलव एक अच्छा hosting लें।
और दोस्तों यह कोई free hosting नाही है। मैने पहली ही आपको बताया है कि अगर आप यह hosting लेते हैं तो bluehost. com से लें नाकि bluehost. in से।
जो reviewers होते हैं वो इसे बहुत पसंद करते हैं ऐसा इसीलिए क्योंकी यह ; -
(I) Affordable है
(II) Popular है
(III) High commission pay करता है
इसीलिए reviewers इसे काफी ज्यादा पसंद करते हैं।
Shared hosting
Dedicated server और dedicated hosting के बारे में जानने से पहले आपको यह पता होना ज़रूरी है कि shared hosting kya hota hai और shared hosting kaise kaam karta hai तो चलिए इसके बारेमें थोड़ा सा बेसिक जानकारी समझते हैं।
Shared hosting में एक server होता है और उस server का जो resource होता है वो हज़ारों websites में बटा हुआ होता है, मानलीजिए की आपने shared hosting लिया तो shared hosting में जितने भी आपके जैसे websites रहेंगे उन सब में वो एक server बटा होगा।
उदाहरण के लिए मानलेते हैं कि उस server में 8gb या 16gb ram है तो यह हज़ारों वेबसाइट्स उसी 16g ram का इस्तेमाल करेंगे जिससे कम ram पर ज़्यादा वेबसाइट चलेंगे और आपका website उसमें धीमा (slow) हो जाएगा। मतलब resource कम रहता है और वेबसाइट्स ज़्यादा रहते है। तो website slow हो जाता है।
Dedicated hosting meaning in hindi
Dedicated hosting जो है वो shared hosting के एक दम उल्टा होता होता है। shared hosting में जो एक server हज़ारों वेबसाइट्स को चलता था और वो उसमें वेबसाइट धीमा हो जाता था।
लेकिन dedicated hosting में जो एक server होता है वो सिर्फ आपके अकेले के लिए होता है मतलब वो एक server हज़ारों वेबसाइट्स को चलाने के बदले सिर्फ आपके अकेले के ही website को चलाएगा और आपका वेबसाइट इससे तेज़ (fast) चलेगा। यह आप पर निर्वर करता है कि आप उसमें कितने वेबसाइट्स को चलाते हो।
Dedicated hosting वो लोग लेते हैं जिनके वेबसाइट में traffic बहुत ज़्यादा आराहा है और और उस traffic को shared hosting संभाल नही पाता और वेबसाइट धीमा हो जाता है तो वो dedicated hosting लेते हैं।
जो shared hosting होता है वो महीने 60 से 200 रुपये लेता है लेकिन dedicated hosting 7000 से 15000 के बीच लेता है अगर आप इसे लम्बे समय (long-term) में इस्तेमाल करते हैं तो। अगर आप इसे शार्ट-टर्म में इस्तेमाल करेंगे तो आपसे यह और ज़्यादा पैसे भी ले सकता है।
What is cloud hosting | Cloud hosting kya hai
जो अलग अलग देशों में जो server होता है उनको एक साथ मिलाकर एक search engine से जोड़ा जाता है तो उस तरह के server को cloud hosting कहते हैं।
Cloud hosting advantages and disadvantages
(I) इसका सबसे पहला फायदा यह है कि जब बभीबाप किसी चीज़ को सर्च करते हैं तो cloud hosting जो आपके आसपास जो server होगा उसके पास जाकर वहां से information लाता है और आपको देता है। यो इससे आपका website बहुतबतेज़ हो जाता है और आपकी ranking भी बढ़ती है।
(II) दूसरा जो फायदा है वो है कि यह आपके website को secure रखता है।
Disadvantages
देखिये इसका यह एक disadvantage है कि यह बहुत ज़्यादा महंगा होता है। अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी बड़ी कंपनियां जो hosting लेते हैं वो यही है तो आप सोच सकते हैं कि यह कितना महंगा हो सकता है।
दोस्तों web hosting kya hai in hindi में मैने आपको इसके बारे में सब कुछ बता दिया है।
Hosting kaha se kharide
देखिये होएटिंग खरीदने के लिए वैसे तो बहुतवसारी वेबसाइटस हैं लेकिन मैं आपको सिर्फ दो ही वेबसाइट्स के बारे में बताऊंगा जो कि है godaddy और hostinger और यह दोनों बहुत पॉपुलर हैं।
कई बार इन दोनों वेबसाइट्स पर कोई प्रस्ताब (offer) चल रहा होता है तब free domain and hosting भी मिल जाते हैं, दोस्तों मैने आपको free web hosting in hindi के बारे में भी बता दिया है। और web hosting kaise kharide इसके बारे में youtube पर बहुत सारे वीडियो आपको मिलजाएँगे और उनसे आप और भी अच्छे से समझ सकते हैं। और Web hosting kya hota hai aur kahan se kharide यह भी बताया है।
Difference between domain and hosting in hindi
दोस्तों आप लोगों को मैने hosting के बारे में पूरे बिस्तार में ऊपर☝️ समझ दिया है तो चलिए जानते हैं कि domain name kya hota hai तो चलिए सुरु करते हैं।
What is domain name in hindi
दोस्तों domain name काई प्रकार के होते हैं जैसे . com, . in, . free, . web इत्यादि।
दोस्तों जो डोमेन नाम होता है वो आपके वेबसाइट के पीछे लगता है। और आपके वेबसाइट को एक पहचान देता है, उसको एक नाम देता है। इसे एक उदाहरण से समझ ते हैं।
उदाहरण ; -
अगर मेरे वेबसाइट कोई sub-domain पर है जैसे example. blogspot. com तो अगर मैं custom domain लेलेता हूँ तो मेरे website का नाम example. blogspot. com से example. domain हो जाएगा।
और आप domain name को country wise भी लेना चाहते हैं तो वैसे भी ले सकते हैं। जैसे आप india के लोगों तक ही अपने वेबसाइट को पहुंचना चाहते हैं तो आप . in ले सकते हैं, canada तो . ca, Australia तो . au होगा।
अगर आप पूरी दुनिया तक अपने वेबसाइट को पहुंचना चाहते हैं तो आप . com domain का इस्तेमाल कर सकते हैं। और जितनी भी बड़ी बड़ी कंपनियां होती हैं जो अन्तराष्ट्राईय स्तर पर बिज़नेस करते हैं वो इसीके इस्तेमाल करते हैं।
Conclusion
दोस्तों आजके इस टॉपिक में हमे यह सीखने को मिलता है कि Web hosting kya hota hai aur kahan se kharide और domain name kya hota hai इसके बारे में भी। में आसा करता हूँ कि आप समझ गए होंगे अगर पसंद आया तो ज़रूर इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें धनन्यबाद।
0 Comments: