Elon musk starlink
elon musk starlink project
starlink
Tech News
Starlink elon musk project spacex explained in hindi
Starlink elon musk project space
Starlink elon musk
Starlink elon musk के एक नए project के बारे में आज हम बात करेंगे कि starlink kya hai , starlink internet और यह कैसे काम करता है आदि चीजों के बारे में हम बात करेंगे। तो जानने के लियर बने रहिये हमारे साथ।
What is starlink | Starlink kya hai
सबसे पहले starlink kya hai इसके बारे में जानते हैं। Elon musk के द्वारा बनाया गया Starlink project एक satelite constellation है जो कि satelites की मदद से उन जगहों पर इंटरनेट पहुंचा ने का काम करेगा, जहां इंटरनेट धीमा(slow) है, और यह दूसरे internet services से speed और सस्ता होगा।
How starlink internet works | Starlink internet kaise kaam karta hai
Starlink internet बाकी इंटरनेट से अलग होगा। आम तौर पर हम जिस इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, वो Optical cabel fiber आता है।
लेकिन जो starlink technology है, उसमें satellites की मदद से इंटरनेट आएगा। जैसे आपका T.v. या Dish antenna satellite से कनेक्टेड हैं और चलते हैं ठीक वैसे ही।
Elon musk अच्छे इंटरनेट के लिए 1 महीने में 122 satelite लांच करते हैं जो कि पृथ्वी के lower orbit में जाते हैं, जिससे हमें ज़्यादा तेज़ इंटरनेट मिलेगा। Lower orbit में ये सैटेलाइट्स होने के कारण हमें तेज़ इंटरनेट मिलेगा।
42000 सैटेलाइट्स लांच करने के बाद पृथ्वी के सभी जगहों पर इंटरनेट अच्छे से पहुंचाया जा सकता है।
Starlink internet cost | Starlink price
Spacex ने अपने पहलेचरण उपयोग कर्ताओं के लिए starlink खोला है, आप इसे starlink beta भी कह सकते हैं। यह USA, UK और Canada में $99 यानी 2700 भारतीय रुपये देकर इसका लाभ उठा सकते हैं।
Starlink in india | Starlink price in india
Starlink पर अभी बहुत तेज़ी से काम चल रहा है और starlink भारत में बहुत जल्द हमे देखने को मिल सकता है, और इसकी राशि लगभग अभी प्रथमचरन उपयोग कर्ताओं के लिए लगभग 2700 रुपये हैं। तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा इसके असली दाम के बारे में।
Starlink internet speed | Starlink speed
Starlink की स्पीड अभी जो इंटरनेट है उसके मुकाबले ज्यादा तेज होने वाला है। और यह इसपर निर्भर करता कि कितने सैटेलाइट्स लगाए जाते हैं इस प्रोजेक्ट के लिए। अगर काम सैटेलाइट्स होंगे तो इंटरनेट धीमा होगा और ज़्यादा होंगे तो तेज़ होगा।
लेकिन इस बात की तो पुस्टि है कि यह आज के इंटरनेट से ज़्यादा तेज़ चलेगा।
FAQ
How much will starlink internet cost?
उत्तर - लगभग $99 us dollar प्रथमुपयोग कर्ताओं के लियर है अभी कर समय में।
Will starlink be free?
उत्तर - नही कोई भी चीज़ मुफ्त नही होती, और यह भी पैसे लेगा।
Will starlink be 5g?
उत्तर - Starlink 5g होगा या नही यह नही कहा गया है, लेकिन यह आजके इंटरनेट से ज़रूर तेज़ हो सकता है।
Can I see starlink?
उत्तर - जी हां बहुत जल्द हुम् सबको यह देखने को मिल सकता है।
How fast will star link be?
उत्तर - आजके इंटरनेट से यह तेज़ होने वाला है ऐसा अभी बताया जा रहा है।
How do you spot a starlink satellite?
उत्तर - जब तक आपके पास एक बड़ा दूरबीन नही होगा आप इसे नही देख पाएंगे, क्योंकि यह धरती के सतह से लगभग 500 से 1000 किलोमीटर की ऊंचाई पर होगा।
What is elon musk's starlink?
उत्तर - यह एक सस्ता और ज़्यादा तेज़ इंटरनेट देने वाली टेक्नोलॉजी है, जो दुनिया के हर कोने में अच्छा इंटरनेट पहुंचा ने का काम करेगा।
Is starlink faster than 5g?
उत्तर - अभी तो इस बात कु कोई पुष्टि नही हुई है, लेकिन अगर ज़्यादा सैटेलाइट्स छोड़े जाते हैं तो यह 5g से ज़्यादा तेज़ हो सकता है।
Conclusion
यहां पर हमने Starlink elon musk के एक प्रोजेक्ट के बारे में बताया है जो कि बहुत जल्द ही हमे देखने को मिलेगा। अगर आपको यह पसंद आया तो ज़रूर इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें इस starlink project के बारे में पता चले धनन्यबाद।
0 Comments: